Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best Shares To Buy Today: Friday (26th May)

Benchmark indices were trading strong on the back of a bullish sentiment and a rally in frontline stocks. The Sensex was up 164.95 points at 30914.98, while the Nifty was up 47.55 points at 9557.30. The market breadth was healthy as 1,664 shares advanced against a decline of 586 shares, while 97 shares were unchanged. Tata Steel, Bharti Airtel and Hindalco were the top gainers, while Cipla, Sun Pharma and OMC stocks IOC and BPCL lost the most.

Top NSE Gainers: Tata Steel, Hindalco, Vedanta, Bharti Airtel, Adani Ports

Top NSE Losers: BPCL, Cipla, Bank of Baroda, Sun Pharma, SBI

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

कोल इंडिया
कोयले पर 5 फीसदी जीएसटी से कंपनी को राहत मिलेगी और 6.2 करोड़ टन कोयले का स्टॉक बेचने में आसानी होगी।

आईओसी
सरकार ओएफएस के जरिए आईओसी में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। बाजार के हालात देखते हुए जून से पहले ओएफएस संभव है।

आईडीबीआई बैंक
कर्ज के डिफॉल्ट से बचने के लिए टर्नअराउंड प्लान तैयार है। नॉन-कोर एसेट बेचकर पूंजी जुटाने की तैयारी की जा चुकी है। बैंक पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगा। इससे बैंक की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत होगी, निवेशकों का भरोसा लौटेगा।

डॉ रेड्डीज
यूएस एफडीए ने श्रीकाकुलम यूनिट टू की जांच पूरी कर ली है जिसमें एक भी आपत्ति नहीं मिली है।

फोर्टिस हेल्थकेयर
विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। कंपनी में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी की जाएगी।



This post first appeared on Free Stock Tips India| Share Market Trading Tips|, please read the originial post: here

Share the post

Best Shares To Buy Today: Friday (26th May)

×

Subscribe to Free Stock Tips India| Share Market Trading Tips|

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×