Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Best Shares to Buy : 27th February Monday

After opening flat, the Market gained some strength amid consolidation on the back of strong movements in Reliance Industries. The Nifty is now inching towards 8950 level. The 30-share Sensex was up 59.74 points at 28952.71, while the Nifty was up 9.00 points at 8948.50. The market breadth was slightly narrow, with 1,150 shares have advanced, 781 shares having declined. Meanwhile, 122 shares remained unchanged. Reliance was an index-mover in early morning trade, with the stock soaring 6 percent intraday on Monday. The company touched a market capitalisation of Rs 4 lakh crore.

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिनपर होगी बाजार की नजर।

एलएंडटी एलएंडटी को आईओसी से इंडमैक्स प्रोजेक्ट के लिए 1100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

आईओसी ओडिशा सरकार ने पारादीप रिफाइनरी को मिल रही टैक्स छूट वापस ले ली है। इस फैसले से इस साल आईओसी को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

अरविंदो फार्मा/टोरेंट फार्मा हाई ब्लड प्रेशर की दवा के लिए यूएस एफडीए की मंजूरी मिली है।

सेल सेल के झारखंड के तीसरे प्रोजेक्ट को ग्रीन पैनल की हरी झंडी मिल गई है। स्ट्रैटेजिक विनिवेश पर अंतिम फैसला सितंबर में लिया जाएगा।

रेन इंडस्ट्रीज वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में रेन इंडस्ट्रीज को 22.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में रेन इंडस्ट्रीज को 7.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में रेन इंडस्ट्रीज की आय 0.8 फीसदी बढ़कर 2,383.1 रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में रेन इंडस्ट्रीज की आय 2,364 करोड़ रुपये रही थी।



This post first appeared on Free Stock Tips India| Share Market Trading Tips|, please read the originial post: here

Share the post

Best Shares to Buy : 27th February Monday

×

Subscribe to Free Stock Tips India| Share Market Trading Tips|

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×