Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Captcha solver Data entry job se roj kamaye 300 rupye

Captcha solver Data entry job : आज कल इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी का बेहद अहम हिस्सा बन चूका है। हम अपने बहुत सारे काम इंटरनेट के माध्यम से ही करते है। हर व्यक्ति जो इंटरनेट चलाता है उसके मन में कभी न कभी ये ख्याल जरूर आता है की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं? इंटरनेट पर पैसे कमाना पहले के मुक़ाबले आज के समय में बहुत आसान हो चूका है। एक व्यक्ति इंटरनेट के बारे में basic जानकारी रखते हुए पैसे कमा सकता है। जैसे आजकल लोग youtube,ब्लॉग,affiliate marketing , Captcha सॉल्वर वेबसाइट के जरिये पैसे कमा रहे है। अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो जानिये क्या करना होगा।

Captcha solver Data entry job se roj kamaye 300 rupye

आज हम बात करेंगे Captcha Solving वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में । उसके लिए पहले तो हमें ये जानना होगा की ये Captcha क्या होता है?

Captcha kya hota hai ?

अगर आपको इंटरनेट की बेसिक समझ व जानकारी है तो आपने अपने जीवन में कभी न कभी तो फेसबुक , gmail आदि वेबसाइट पर अपना अकाउंट जरूर बनाया होगा? जब आपने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया होगा तो आपने Captcha का उपयोग किया होगा। captcha human verification test है। इसके जरिये कंपनी(फेसबुक) ये सुनिश्चित करती है की उनकी वेबसाइट पर बनने वाला अकाउंट इंसान द्वारा बनाया गया है या किसी बोट/मशीन द्वारा स्पैम के लिए बनाया जा रहा है। इंसान captcha को देख के भर लेता है पर robot या मशीन आदि ये करने में सक्षम नहीं होती।
जब आप किसी वेबसाइट (जैसे फेसबुक) पर अकाउंट बनाते है तो आपको एक image दिखाई देती है जिसमे कुछ letters होते है आपको वो letters image में से देख कर नीचे दिए गए बॉक्स में ठीक ठीक भरने होते है। इसके बाद ही आप अपना अकाउंट बना पाते है।
आजकल बहुत सी वेबसाइट captcha entry जॉब का दावा करती है। वो आपको captcha solve करने के कुछ पैसे देते है। उसके लिए आपको captcha सॉल्विंग जॉब के लिए एक अच्छी वेबसाइट का चयन करना होगा। क्योंकि आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट दावे बड़े बड़े करती है पर परिणाम बहुत दफा शून्य रहता है। इसलिए captcha solving जॉब के पहले वेबसाइट की अच्छे से जांच कर ले और अगर आप वेबसाइट से पूर्ण रूप से संतुष्ट है तभी आगे जाएँ।

captcha solver की जॉब करने से आप बहुत ज्यादा तो नहीं पर अपने फ्री समय में ठीक ठाक पैसे कमा सकते है।

Captcha solver Data entry job se paise kamana?

Captcha से पैसे कमाने के लिए अपनी वेबसाइट चुनिए जिस पर आप captcha entry job करना चाहते है। उस वेबसाइट पर अकाउंट बनाइये और अपना काम शुरू कर दीजिये । आपको एक इमेज दी जायेगी और आपको उस इमेज के अंदर के लेटर्स को ठीक तरीके से नीचे दिए बॉक्स में भरना होगा । अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको अगली captcha इमेज दी जायेगी। ऐसे ही आप आगे बढ़ते जायेंगे। आपको बस इमेज में लिखे हुए लेटर्स को बॉक्स में टाइप करना है।

Captcha solver Data entry job से में कितने पैसे कमा सकता हूँ :

Captcha entry job से आपके पैसे कमाने का अनुमान आपके captcha solve करने की गति से लगाया जा सकता है। आप एक दिन में कितने Captcha solve कर रहे है आपकी इनकम भी उतनी ही होगी। जितने ज्यादा solve करेंगे उतने ज्यादा पैसे कमाएंगे। ज्यादातर कंपनियां 0.35$ से 1$ देती है हर 1000 captcha इमेज solve करने पर। और अगर आपकी स्पीड बहुत अच्छी है तो आप एक घंटे में कम से से कम 500-700 captcha आसानी से साल्व कर लेंगे. और 4-5 घंटे पार्ट टाइम कर के आप कम से कम एक दिन में 3-4 डालर आसानी से कमा सकते है.

Captcha Typing Karke Online Paisa Kamaye-

Captcha Solve करने के लिए हमने इंटरनेट पर मौजूद कुछ वेबसाइट का चयन किया है। आप इन वेबसाइट के जरिये captcha entry की जॉब कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

protypers.com : यहाँ पर आप हर 1000 captcha इमेज solve करने के बाद 0.45$ से 1.50$ के आसपास कमा सकते है।

Megatypers.com : इस वेबसाइट पर काम करने वाले अनुभवी typers महीने के 5 से 6 हज़ार तक आराम से कमा लेते है। इस पर भी protypers जैसी ही रेट है।

Captchatypers.com : इस वेबसाइट पर आप 0.8$ से 1.5$ के आसपास हर 1000 captcha इमेज सोल्वे करने के कमा सकते है । यह captcha जॉब्स में मौजूद काफी अच्छी वेबसाइट है।

इन वेबसाइट के अलावा और भी Captcha solver Data entry job देने वाली काफी वेबसाइट मौजूद है । आप उन वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते है। पर ध्यान रहे की वेबसाईट payment टाइम पर करती हो।

तो किसका इंतज़ार है ? शुरू कीजिये घर से पैसे कमाना अभी ।

NOTE: ऊपर दी गयी वेबसाइट की पेमेंट की पुष्टि हम नहीं करते है। कृपया वेबसाइट अपने रिस्क पर ही ज्वाइन करें

  • PTC website par Part Time kar Paise kamaye
  • Internet Se Paise Kaise Kamana Hindi me
  • Top 10 Survey Sites to make money online in Hindi
  • Digitize India Platform Se Paisa kaise kamaye : Data entry job

The post Captcha solver Data entry job se roj kamaye 300 rupye appeared first on kyahai.in hindi blogs for health, insurance, blogging, life hacks tips in hindi.



This post first appeared on Kya Hai Kaise Hai Hindi Heath Tips, please read the originial post: here

Share the post

Captcha solver Data entry job se roj kamaye 300 rupye

×

Subscribe to Kya Hai Kaise Hai Hindi Heath Tips

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×