Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PTC website par Part Time kar Paise kamaye

PTC website par Part Time kar Paise kamaye : हमने अपनी वेबसाइट पर पहले भी “internet par online paise kaise kamaye” विषय पर बहुत सी पोस्ट लिखी है। और ऑनलाइन पैसे कमाना PTC वेबसाइट के बिना अधूरा सा लगता है। जब जब ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने का ज़िक्र होगा तब तक PTC वेबसाइट की बात जरूर होगी। PTC वेबसाइट से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। आज अगर कोई व्यक्ति अपने फ्री टाइम में पैसे कमाना चाहता है तो वो PTC website par part time  कर करके पैसे कमा सकता है।

PTC website par Part Time kar Paise kamaye

PTC वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको कोई ज्यादा ज्ञानी होने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपको इंटरनेट के विषय में बेसिक जानकारी है तो आप PTC वेबसाइट से बड़े आराम से घर बेठे पैसे कमा सकते है। PTC वेबसाइट के लिए आपको सिर्फ इन चीज़ों की जरुरत है।

  • Computer / laptop
  • Internet
  • Email Id
  • Paypal Account or Payza Account

PTC website kya hoti hai ?

PTC वेबसाइट से तात्पर्य है Paid to click । यह एक बिज़नस मॉडल है इसमें एक कंपनी जिस पर हम अकाउंट बनाएंगे वो वेबसाइट दूसरी कंपनियों के Ads अपनी वेबसाइट पर दिखाती है और उन ads को वो हमारे अकाउंट पर दिखाती है जब हम उस ad पर क्लिक करते है तब हमें पैसे मिलते है।

Paid To Click का मतलब ही होता है click पर pay करना। जब भी ads पर हम क्लिक करते है तो कंपनी हमको pay करती है। हर क्लिक की कीमत अलग अलग हो सकती है। Ads देखने और उन पर क्लिक करने के अलावा कंपनी से हमें अलग अलग ऑफर्स मिलते है जैसे sarvey form भरने का, कोई टास्क करने का , गेम खेलने का या कोई वीडियो देखने का। इन सब में से किसी भी टास्क को पूरा करने के बाद हमारे अकाउंट में पैसे आ जाते है। आपको पैसे कमाने के लिए हर दिन PTC वेबसाइट पर login करना है और विज्ञापन(ads) देखने है। इतना आसान है PTC साईट से पैसा कमाना। आप जितना ज्यादा PTC वेबसाइट पर एक्टिव रहेंगे उतने ज्यादा पैसे कमा सकेंगे ।

PTC वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं ?

PTC वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले ptc वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप जैसे ही अपने अकाउंट में लोगिन करेंगे आपको ads(विज्ञापन) दिखाई देंगे। आपको उन ads पर क्लिक करना होगा (ads के साथ ही निर्देश दिए गए होंगे कि पैसे कब और कितने देर तक ad देखने पर मिलेंगे) इसके अलावा ads के साथ ही सर्वे वगेरह होंगे इनको पूरा करने पर भी पैसे दिए जायेंगे। जब आप दिए गए टास्क को ठीक तरीके से पूरा कर लेंगे तो आपका पैसा आपके अकाउंट में automatically भेज दिया जायेगा। और मिनिमम पेमेंट के आंकड़े पर पहुँचने के बाद आप अपने पैसे paypal या PTC साईट जिस भी मेथड से पैसे भेजती हो उससे मांगा सकते है।

आप पढ़ रहे है : PTC website par Part Time kar Paise kamaye

PTC वेबसाइट पे पैसे कमाने के प्रकार

PTC वेबसाइट पर पैसा कमान जैसा की आप जानते है बहुत ही आसान है PTC वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए बहुत सारे विकल्प होते है। आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चयन कर सकते है।
• View Ads : आप हर दिन ads देख कर पैसे कमा सकते है। इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता।
• Surveys : आपको साईट पर कुछ फॉर्म दिए जायेंगे आपको उन फॉर्म्स को भर कर सबमिट करना होता है। इनमे ads देखने के मुक़ाबले थोडा ज्यादा समय लगता है पर इनसे मिलने वाले पैसे भी ज्यादा है।
• Through Referral : आप PTC वेबसाइट पर अपने किसी दोस्त को अपनी referral लिंक से refer करके पैसे कमा सकते है। हर referral पर आपको PTC वेबसाइट के द्वारा पैसे दिए जाते है।

विज्ञापन में लगने वाला समय
PTC वेबसाइट पर ads देखने में आपको मात्र 10 से 30 सेकंड का समय लगेगा । इसके अलावा सर्वे वाले फॉर्म भरने में 10 मिनट तक का समय लग सकता है पर इससे मिलने वाले पैसे भी ज्यादा है। जैसे जैसे आपकी स्पीड बढ़ेगी आप जल्दी फॉर्म भर पाएंगे और ज्यादा कमा सकेंगे। वीडियो देखने में भी लगने वाला समय वीडियो की लंबाई यानी की duration पर निर्भर करती है। PTC वेबसाइट पर पैसे कमाने के लिए ज्यादा समय खर्च नहीं होता।

BEST PTC Websites To Earn Money Part Time

आजकल इंटरनेट पर बहुत सारी फर्जी PTC वेबसाइट घूम रही है। इनका काम यूजर को ठगने के अलावा कुछ नहीं है। PTC वेबसाइट चुनते वक़्त याद रखे क्या वो पूर्ण रूप से ट्रस्टेड हो तभी उसका उपयोग करे। आज हम आपके लिए लाये है  best PTC website for part time job. PTC website par Part Time kar Paise kamaye.

  1. Clexsense : 2007 में शुरू हुयी ये वेबसाइट 8$ पूरे होने पर अपनी पेमेंट करती है। आप पैसे मंगाने के लिए Paypal , PAYZA आदि माध्यमों का उपयोग कर सकते है।
  2. Neobux : PTC वेबसाइट की दुनिया में NEObux ने 2008 में कदम रखा । इसकी मिनिमम पेमेंट मात्र 2$ है । जो इसकी साथी PTC वेबसाइट से बेहतर बनाती है।
  3. Adsplz.com : ये वेबसाइट भी PTC वेबसाइट है। इस पर पैसे ट्रांस्फेर करने के लिए आप मोबाइल रिचार्ज या बैंक ट्रान्सफर का विकल्प चुन सकते है। मोबाइल रिचार्ज इस वेबसाइट की खासियत है।
  4. Familyclix : यह PTC वेबसाइट भी पार्ट टाइम काम करके अच्छे पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है और इसका मिनिमम payout मात्र 2$ है.
  5. Cliquesteria : इस वेबसाइट पर भी आप पार्ट टाइम काम कर के पैसे कम सटे है और इस वेबसाइट आपको अधिकतम $0.02 per click मिलेगा. हालंकि यह विज्ञापन पर निर्भर करता है आपको प्रतिक्लिक कितने पैसे मिलेंगे.

नोट : यदि आप PTC वेबसाइट पर Part Time Job करना चाहते है तो आप कम से कम 4 – 5 Ad network join करे. क्यूंकि ऐसा कर के आप कम समय में अतरिक्त पैसा कमा सकते है .

इनके अलावा भी कई वेबसाइट है आप गूगल कर सकते है पर किसी वेबसाइट को use करने से पहले उसकी सत्यता जांच ले। तो किसका इंतज़ार हैं? आज से ही PTC website par Part Time kar Paise kamaye  वो भी बिना किसी मेहनत के घर बैठे ।

: Make Money Online :

  • Affiliate marketing se online paise kaise kamaye
  • Affiliate marketing in hindi Full Guide
  • Digitize India Platform Se Paisa kaise kamaye
  • Top 10 Survey Sites to make money online in Hindi
  • Youtube Se Paise Kaise Kamaye – Hindi me guide

The post PTC website par Part Time kar Paise kamaye appeared first on kyahai.in hindi blogs for health, insurance, blogging, life hacks tips in hindi.



This post first appeared on Kya Hai Kaise Hai Hindi Heath Tips, please read the originial post: here

Share the post

PTC website par Part Time kar Paise kamaye

×

Subscribe to Kya Hai Kaise Hai Hindi Heath Tips

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×