Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अच्छी गूगल रैंकिंग के लिए SEO में पिंग करना क्या है? जाने टॉप पिन्गिंग वेबसाइटस के बारे में - Top Ping Services

What is ping? Is Pinging important? Best Ping Sites to Boost Ranking. (अच्छी गूगल रैंकिंग के लिए SEO में पिंग करना क्या है? जाने टॉप पिन्गिंग वेबसाइटस के बारे में)

क्या आप जानते है की आज कल लोग वेबसाइट तो बना लेते है लेकिन उसका रख-रखाव या मैनेजमेंट नहीं कर पाते। इसका एक कारण ये भी है की आप वेबसाइट पर कड़ी मेहनत करके कंटेंट को डालते है, कंटेंट आपकी वेबसाइट के अनुसार कुछ भी हो सकता है लेकिन वो कंटेंट सही समय पर गूगल के सर्च में नहीं आता तो आप दुखी हो जाते है, मतलब आपकी वेबसाइट पर विज़िटर्स उतने नहीं आते, जितने आने चाहिए.

देखिये ज्यादातर लोग आपकी या किसी भी वेबसाइट पर किसी भी सर्च इंजन के द्वारा ही आते है, क्युकी लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार सर्च इंजन में सर्च करते है और जो लिंक या वेबसाइट पहले पेज पर होती है उन पर क्लिक करके देखने चले जाते है।
अब अगर आपकी वेबसाइट पहले या दूसरे पेज पर नहीं आ रही है, या सर्च इंजन में पीछे या बहुत देर बाद आता है तो इसमें आपको कुछ तरीके अपनाने होंगे, जिसे पिंग करना कहते है जो ज्यादातर इंटरनेट या वेबसाइट की मार्केटिंग करने वाले लोग करते है, जो इंटरनेट मार्केटिंग की केटेगरी में आता है।

तो चलिए काम की बात पर आते है.
यदि आपने अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कोई भी कंटेंट पोस्ट किया या डाला है तो आपको सारे सर्च इंजन को बताना होगा, इस तरीके को पिंग करना कहते है इसके लिए पहले आप सर्च इंजनस की लिस्ट बना ले फिर उनमे अपने वेबपेज को पिंग करने का तरीका खोजे। इस सभी डाटा को एक एक्सेल में सुरक्षित करके रखे, ताकि आगे से इन्हे खोजना न पड़े. मतलब जैसे ही आपने अपनी वेबसाइट को अपडेट किया, वैसे आपने सर्च इंजन को बताने का प्रयास किया की आपकी वेबसाइट में कुछ बदलाव हुआ है या कुछ नया जोड़ा गया,  तो सर्च इंजन आपकी वेबसाइट पर विजिट करने आएगा और कंटेंट को अपने सर्च रिजल्ट में शामिल कर लेगा या बदल शामिल कर लेगा. लेकिन आज कल आपको पिंग सर्विस प्रदान करने के शॉर्टकट तरीके है, क्युकी पिंग सर्विस प्रदान करने वाली बहुत सारी वेबसाइटस है जो एक ही बार में ज्यादातर सर्च इंजन आदि को सूचित करने का काम करते है
"पिंगिंग" एक प्रक्रिया है जो Google या अन्य सर्च इंजिन्स (Search Engines) को हमारे पृष्ठ को फिर से क्रॉल करने के लिए सूचित करती है। ये सो के लिहाज़ से उचित माना जाता है  ("PINGING" is a process to notify google to re-crawl your new or updated page. This is best way as per SEO - "Search engine Optimization")

पिंग साइट्स क्या होती है और ये पिंग करने की सर्विस की तरह देती है?  (What are ping sites and do it like ping service?)

पिंग साइट्स एक प्रकार का ऑनलाइन (Tool) उपकरण है जो आपके वेबसाइट के दिए गए यूआरएल (URL) को कई खोज इंजन, डायरेक्टरी साइट्स, ब्लॉग साइट्स , सामग्री एग्रीगेटर्स और कुछ अन्य स्थानों पर अपने आप सूचित करेगा। मतलब अगर आपने किसी पिंग वाली वेबसाइट पर जाकर अपने यूआरएल को पिंग किया तो वो पिंग वाली वेबसाइट अपने आप सभी जगह, सभी सर्च इंजन आदि को बता देगा की यहाँ कुछ बदलाब हुए है, इससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन में जल्दी लिस्ट हो जाती है, तथा जल्दी लिस्ट होने से ज्यादा लोग देखेंगे और सर्च इंजन में रैंकिंग सुधरेंगी, लेकिंग ध्यान रहे पिंग टूल्स का इस्तेमाल तभी करना है जब आपने अपनी वेबसाइट में कुछ बदलाव किया है. नहीं तो फेक पिंग माना जाएंगे.

पिंग टूल्स का उपयोग कैसे करें? (How to use ping tools?)

आपको पिंग सर्विस प्रदान करने वाली वेबसाइट पर जाना है और वहां अपनी वेबसाइट का वो यूआरएल डालना है जो आपने अपडेट किया है या जोड़ा है. और जिसे आप पिंग करना चाहते हैं फिर उस पृष्ठ का शीर्षक लिखें, फिर प्रक्रिया शुरू करने के लिए बस पिंग या सबमिट बटन पर क्लिक करें। कुछ सेकंड के बाद आपको पुष्टिकरण संदेश दिखाई देगा। यह बिलकुल आसान प्रक्रिया है.

क्या ज्यादा पिंग करने का कोई नकारात्मक प्रभाव भी है? (Is there any negative effect of pinging urls too much?)

क्या होगा यदि आप एक ही दिन में अपने एक दोस्त को एक ही प्रश्न पूछें? जाहिर है कि वह आपसे नाराज होगा। इसी तरह एक ही समय के भीतर एक ही यूआरएल को बार बार पिंग करने से बचना अच्छा होता है। मतलब आप एक ही यूआरएल को ज्यादा पिंग न करे, एक पिंग टूल पर एक ही बार करे और ज्यादा से ज्यादा 2-3 पिंग टूल्स का इस्तेमाल करे. ज्यादा पिंग टूल्स भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्युकी सभी का समान कार्य रहता है, सर्च इंजिन्स या डायरेक्टरी को सूचित करना।

पिंग सर्विस करने वाली वेबसाइट कैसे खोजे? (How to find a website for ping service?)

ये काम मेने आपका कर दिया है जहाँ दो तरह की पिंग सर्विस प्रदान करने वाली वेबसाइट के नाम दे रहा हु, एक जो एक बार में एक ही यूआरएल पिंग करती है,
SL No.
Ping Sites
Alexa Rank
1
Smallseotools
1,974
2
Pingdom
2,369
3
Ping-O-matic
5,726
4
Googleping
9,004
5
Pingmyurl
13,612
6
Pingler
14,901
7
Site24x7
14,944
8
Totalping
15,385
9
Pingfarm
18,184
10
Indexkings
23,181
11
Mypagerank
27,789
12
Icerocket
29,896
13
Twingly
31,696
14
Pingmylink
36,789
15
Ping.in
39,132
16
Pingsitemap
39,764
17
Feedshark
40,113
18
Pingoat
43,598
19
Bulkping
45,306
20
Pingbomb
45,771
21
Backlinkping
1,03,651
22
Blogbuzzer
1,06,282
23
Excite Submit
1,69,578
24
Ping My Links
2,18,170
25
Use Me
2,64,997
26
Freelinksubmitter
2,84,203
27
Pingthatblog
3,84,949
28
Ping My URLs
7,00,187
29
Kuleping
11,02,139
30
Domain Pinger
97,16,704

दूसरी वो जो एक बार में कम से कम 10 यूआरएल पिंग कर सकते है.
SL No.
Ping Sites
Alexa Rank
1


This post first appeared on PradeepTomar Blog - Blogging, Tips, Tricks And Other Best Information, please read the originial post: here

Share the post

अच्छी गूगल रैंकिंग के लिए SEO में पिंग करना क्या है? जाने टॉप पिन्गिंग वेबसाइटस के बारे में - Top Ping Services

×

Subscribe to Pradeeptomar Blog - Blogging, Tips, Tricks And Other Best Information

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×