Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों आज के दौर में बिना WhatsApp युस किये कोई नहीं रह सकता फिर चाहे वो बच्चे हों या फिर बड़े, स्टूडेंट्स हो या फिर टीचर्स हर कोई WhatsApp युस करता है। और इसी वजह से हमारे मोबाइल में उपस्थित जितने में कॉन्टेक्ट्स होते हैं जैसे, हमारे दोस्त, पेरेंट्स, टीचर्स, ऑफिस कलीग, गर्ल फ्रेंड, बॉय फ्रेंड इत्यादि सभी हमारे WhatsApp में दिखते हैं। तो इसमें बहुत सारे ग्रुप भी बन जाते हैं। और जैसे की आप सभी को पता है की हम जैस अपने घरवालों से बात करते हैं या फिर टीचर्स से करते हैं वो बहुत ही साफ़ सुथरा होता है।  लेकिन बात जब दोस्तों की आती है तो हम बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं। और उनसे बात करने का तरीका बिलकुल अलग हो जाता है। तो दोस्तों WahtsApp में चैट करते करते कभी गलती से मैसेज इधर उधर हो जाते हैं तो हमारा तो दिल ही धड़क उठता है। और इस गलती को सुधारने का हमारे पास कोई उपाय भी नहीं था। लेकिन अब WhatsApp के नए अपडेट के साथ ये फीचर्स भी WhatsApp ने हमें मुहैया करवा दिया है की हम whatsapp pe bheja hua message delete कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare बताने वाले हैं।

क्युकि जब भी हमसे गलती से मैसेज सेंड हो जाता है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में निम्नलिखित 3-4 ख्याल आते हैं।

  • galti se kisi ke pass whatsapp msg jane par delete kaise kre
  • whatsapp pe bheja hua message wapas kaise laye
  • whatsapp send message ko delete kaise kare
  • whatsapp msg kaise roke

और इसी वजह से आपकी इस समस्या का समाधान लेकर हम इस लेख में प्रस्तुत हुए हैं। तो दोस्तों चलिए जानते हैं galti se kisi ke pass whatsapp msg jane par delete kaise kre ?

Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare ?

जब आपने किसी को WhatsApp में मैसेज सेंड किया और आपको 6-7 मिनट के अंदर में ही महसूस हो गया की अरे नहीं ये तो बहुत ही बड़ी गलती हो गई। ये मैसेज गलती से चली गई है !! अब क्या होगा कैसे इस गलती को ठीक करूँ ? तो ऐसे वक्त चिंता करने के बजाय फ़ोन उठाइये और निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और बड़ी आसानी से अपनी इस गलती को सुधर लीजिये।

स्टेप 1 :

सबसे पहले जो मैसेज गलती से चला गया है उसे सेलेक्ट करें। सेल्क्ट करने के उपरांत आपको ऊपर दाहिने कोने में delete बटन या डस्ट बिन का एक आइकॉन दिखाई देगा उसे क्लिक करें। जैसे की निचे की इमेज में आप देख सकते हो।

स्टेप 2 : डिलीट बटन को प्रेस करने पर आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगी। जैसे की आपको निचे इमेज में दिख रहीं है। अगर आप चाहते हैं की जिस वयक्ति को भूल से मैसेज चला गया गया है वो ये मैसेज ना देखे तो आपको आखरी वाला विकल्प यानी DELETE FOR EVERYONE को सेलेक्ट करना होगा। इस विकल्प को चुनने के बाद आपका मैसेज हर जगह से delete हो जायेगा और कोई भी उस मैसेज को पढ़ नहीं पायेगा।

इस तरह ऊपर दी गई जानकारी से आप आसानी से अपनी गलती जो की आपके सर का दर्द बन सकती थी उसे सुधर सकते हैं और चैन की सांस ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदुएं :

  • आप whatsapp pe bheja hua message delete तो कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास बहुत ही लिमिटेड टाइम होता है कुछ 6-7 मिनट उसके बाद अगर आप उसे डिलीट करने की कोशिस करोगे तो आपको कुछ ऐसा दिखायेगा की आप उस मैसेज को सिर्फ अपने फ़ोन से ही डिलीट कर सकते हो। जिससे आपको कोई फायदा तो होगा नहीं। निचे के इमेज में आप example देख सकते हो। 

  • आप कोई मैसेज डिलीट करने जा रहें हैं लेकिन वो मैसेज आपके डिलीट करने से पहले जो सामने वाले ने देख लिया है या पढ़ लिया है तो फिर बहुत देर हो चुकी है फिर चाहे आप अधिकतम समय सिमा यानी 6-7 मिनट के पहले ही क्यों न मैसेज डिलीट करें। लेकिन उसका कोई फायदा नहीं।  आपको ब्लू टिक की सहायता से ये पता चल जायेगा की सामने वाले ने मैसज देखा है की नहीं। लेकिन अगर सामने वाले ने ब्लू टिक ऑफ करके रखा है तो आपके पास ये जान्ने का कोई रास्ता नहीं है। 
  • आप जब कोई मैसेज डिलीट करते हो तो सामने वाले को massage deleted के रूप में दिखाई देता है। 

हमें आसा है की यह लेख  आपको पसंद आया हो। और इसे पढ़कर आप अपनी परेशानी को ख़तम कर पाएं हो। अगर इसके बाद भी कुछ प्रॉब्लम हो रही है, तो आप हमें कमेंट में मैसेज करें। हम हर संभव प्रयत्न करेंगे आपकी समस्या का समाधान करने के लिए। ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ और फॉलो करें हमारे ब्लॉग को। 

धन्यवाद। 

The post Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare appeared first on Howto Hindikhoj.



This post first appeared on Hindi Khoj, please read the originial post: here

Share the post

Whatsapp Par Bheje Hue Message Ko Delete Kaise Kare

×

Subscribe to Hindi Khoj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×