Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कैसै करे फाइल ट्रांसफर SHAREit पर

SHAREit एक ऐसा एप है, जिससे हम फोन, टैबलटे या कम्पयूटर से फाइल्स भेज या ले सकते हैं । इससे हम कुछ भी ट्रांस्फर कर सकते हैं, जैसे गाने, फोटो, विडियो, एप्स या डोक्युमेंट्स, वो भी बिना इन्टरनेट या ब्लूटूथ के। SHAREit खुदका एक वायरलसे कनेक्शन बनाता है, जिससे पाँच डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं । यह ऐप बहुत ही तेज गति से फाइल ट्रांस्फर करता है। उपयोगकर्ता इसका उपयोग फ़ोटो, वीडियो, संगीत, संपर्क, ऐप्स और किसी भी अन्य फ़ाइलों सहित फ़ाइलों को स्थानांतरित करने के लिए कर सकते हैं। यह पहली बार चीन में जून 2012 में लॉन्च किया गया था।SHAREit ऐप ब्लूटूथ और एनएफसी की तुलना में तेज़ गति प्रदान करता है, और यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

तो चलिए हम आपको बताते है की कैसे करे डाटा ट्रांसफर SHAREit से:

फाइल रिसीव कैसे करे:

सबसे पहले आप ये जान लीजिये की अगर आपको कोइ SHAREit से फाइल भेज रहा है तो आप यह एेप खोल कर “Receive” को दबाऐं जिसे की निचे की इमेज में दिखाया गया है। फाइल आपके फोन में आ जाएगी।

फाइल सेंड कैसे करे:

तो फाइल रिसीव करना आप सिख गए है तो आगे बढिये और सीखिए की फाइल सेंड कैसे करते है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में स्थित SHAREit ऐप को खोलना होगा। स्टेप वाइज जानिए की कैसे सेंड करते है फाइल।

चरण १: SHAREit एप खोलें और “send” को दबाऐं । तो इसे खोलने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे send एवं receive तो इन दोनों में से आपको सेंड विकल्प को चुनना है। जैसे की आप निचे के इमेज में देख सकते हो।

चरण २: सेंड विकल्प में प्रेस करने के बाद आपको आपके मोबाइल में स्थित सारे फाइल्स दिखाई देंगे। अब आप चुनिए की आपको कौनसी फाइल भेजनी है।  ऊपर “app, music, video, photo, contact, file” यह सब लिखा आएगा। जैसा की आप निचे की इमेज में देख सकते हो। इनमे से आप जो चाहे चुन सकत हैं ।

चरण ३: अब आपको जो भी फाइल भेजनी है, उसको दबाऐं । अब नीचे लिखे “next” या “send” को दबाऐं । तो इसी तरह जितने भी फाइल को आपको सेंड करना है सारे फाइलों को आप एक साथ सेलेक्ट कर सकते है, सब के ऊपर प्रेस कर कर के। सेलेक्ट करने के बाद आपको निचे दिए गए Send विकल्प पर क्लिक करना है। जैसे की आप निचे की इमेज में देख सकते हो।

चरण ४: अब आप जिसको फाइल भेज रहे हैं उनका नाम लिखा हुआ आपकी स्क्रीन पर आएगा उसे क्लिक करके सेलेक्ट कीजिय। परन्तु ये याद रखे की आप जिसे फाइल भेज रहे है जब तक वह अपने मोबाइल में SHAREit खोलकर रिसीव का विकल्प नहीं चुनेगा तब तक आपको उसका नाम नहीं दिखाई देगा। अर्थात दो फ़ोन जिनके बिच डाटा का आदान प्रदान करना है दोनों में एक साथ सेंड एवं रिसीव प्रेस करना होगा।

चरण ५: एक बार जब आपकी फाइल ट्रांसफर समाप्त हो जाएगी तो आपको उस फाइल के राइट साइड में एक राइट टिक दिखाई देगा। जैसे की निचे की इमेज में लाल रंग के बॉक्स में आप देख सकते है। 

चरण ६: जब आपके फाइल ट्रांसफर ख़तम हो जाये तो आप ऊपर लेफ्ट साइड में दिए हुए क्रॉस चिन्ह पर क्लिक करे जिससे आपको exit का ऑप्शन दिखाया जायेगा उसमे ok पर क्लिक करने से आप का SHAREit क्लोज यानि की बंद हो जायेगा। निचे दिए हुए इमेज में आप अछि तरह से देख सकते है।

तो दोस्तों इस तरह ऊपर दिए गए चरणों का अनुसरण कर के आप बड़ी आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में लार्ज डाटा ट्रांसफर कर सकते है SHAREit की साहयता से।

The post कैसै करे फाइल ट्रांसफर SHAREit पर appeared first on Hindikhoj How to.



This post first appeared on Hindi Khoj, please read the originial post: here

Share the post

कैसै करे फाइल ट्रांसफर SHAREit पर

×

Subscribe to Hindi Khoj

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×