Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पीएम मोदी का तंज : राहुल पर सबसे ज्‍यादा चुटकुले, गूगल देख लें !


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनमोहन सिंह पर रेनकोट संबंधी दिया गया बयान अभी चर्चा से हटा भी नहीं है कि पीएम ने राहुल गांधी पर भी निशाना साध दिया। पीएम मोदी ने इस बार राहुल का नाम लिये बगैर कहा कि वह ऐसे राजनेता हैं जिनपर सबसे ज्यादा चुटकुले बनते हैं और जिनसे उनकी पार्टी भी दूरी बनाकर चलना पसंद करती है। "
    यूपी के बिजनौर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'अगर आप गूगल करेंगे तो इस कांग्रेस नेता से ज्यादा किसी भी और राजनेता पर चुटकुले नहीं बने होंगे।' इसके आगे पीएम ने कहा 'उनके बोलचाल का तरीका और वह ऐसी ऐसी हरकतें करते हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी उनसे 10 फुट दूर रहना पसंद करते हैं।'
    इसके साथ ही मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस फैसले पर भी सवाल उठाया जिसके तहत उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला लिया। पीएम मोदी ने पूछा 'जिस नेता से कांग्रेस के बड़े बड़े नेता किनारा करते हैं, अखिलेश जी आपने उसे गले लगा लिया। मुझे आपके विवेक पर संशय हो रहा है।'
    गौरतलब है कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद लखनऊ, कानपुर और आगरा में साझा रोड शो किए हैं। इसके अलावा बनारस में भी 11 फरवरी को साझा रैली होनी थी लेकिन गुरु रविदास की जयंती की वजह से उसे रद्द कर दिया गया।

    इससे पहले पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी संसद में निशाना साधा था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर तंज कसते हुए कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाना मनमोहन सिंह से सीखें। पीएम मोदी ने कहा कि 30-35 सालों से आर्थिक फैसलों में मनमोहन सिंह की भूमिका रही। इतने घोटाले सामने आए लेकिन मनमोहन सिंह पर दाग नहीं लगा। मनमोहन पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ और कांग्रेस के सांसदों ने पीएम से माफी की मांग की है।


    This post first appeared on Mobile Price And Full Specification, please read the originial post: here

    Share the post

    पीएम मोदी का तंज : राहुल पर सबसे ज्‍यादा चुटकुले, गूगल देख लें !

    ×

    Subscribe to Mobile Price And Full Specification

    Get updates delivered right to your inbox!

    Thank you for your subscription

    ×