Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

थम जा ए वक़्त

थम  जा ए वक़्त, ठहर  जा
जीना नहीं अब उसके बिन

है वो नूर मेरे दिल-ए -जिगर  की
कैसे जियूँ बिन उसके ये बता

धुंधला सी  गयी है अब हंसी मेरी 
रुलाके चल न देना कहीं

ये जो एहसास है मेरे दिल का
 पहचान ले तू यारा

ये धड़कन अब है मौताज तेरी
हालत  ये तू  जान ले

बिन वजूद घुट रहा हूँ
तेरे बिन इस चौराहे पे

ये हवायें अगर पहुंचा दे 
उस तक मेरे दिल की खामोशियाँ
शायद, इकरार फरमाएंगी तब
उसकी नूरानी अखियां


Copyright @ Ajay Pai  8th May 2017



This post first appeared on !! A Father's Diary !!, please read the originial post: here

Share the post

थम जा ए वक़्त

×

Subscribe to !! A Father's Diary !!

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×