Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Soya Kabab Recipe | सोया कबाब कोरमा रेसिपी | Soya Kebabs Korma

Soya Kebabs Korma Recipe - सोया कबाब कोरमा रेसिपी

हमारी इस पोस्ट में आज हम आपको सोयाबीन अथवा सोया कबाब कोरमा बनाने की रेसिपी बताएँगे जो कि मूँग दाल बड़ी के समान ही बनाई जाती है और प्रोटीन से भरपूर होती है। दोस्तों यह एक वेजीटेरियन डिश है, जो की न्युट्रिला से बनाई गई है। आप Soya Kabab Korma को आसानी से घर पर बना सकते हैं। सोया कबाब कोरमा को बनाने के लिए आपको जिन ingredients की ज़रूरत होगी, वह जानने के लिए कृप्या नीचे बताई गई recipe ध्यान से पढ़ें।


आवश्यक सामग्री - Ingredients to Make Soya Kabab Korma

  • सोयाबीन की बड़ी - 100 ग्राम
  • अदरक का पेस्ट  - 3-4 चम्मच
  • मिर्च लाल पाउडर - 1 चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
  • लहसुन की पेस्ट - 3-4 चम्मच
  • प्याज - 2 (बारीक कटा हुआ)
  • दालचीनी - 2-3 इंच
  • जीरा - 2 चम्मच
  • धनिया - 2-3 चम्मच
  • खसखस - 2 चम्मच
  • बेसन भुना हुआ - 3 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
  • इलायची - 2 (इलायची का पाउडर)
  • घी - 250 ग्राम
  • दही - 100 ग्राम
  • केवड़ा का पानी - 1 चम्मच

सोया कबाब कोरमा बनाने की विधि - How to make Soya Kebabs Korma


  • Soya Kabab Korma बनाने के लिए सबसे पहले सोया बड़ी को 5-10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो कर रखिये और पर्याप्त समय पर बड़ियाँ पानी से सोख कर निकाल लीजिये।
  • इसके बाद एक कटोरी में अदरक और लहसून की पेस्ट के साथ नमक स्वादानुसार मिला लीजिये। अब सोया बड़ी को इस मिश्रण में डालकर अच्छे से मिक्स करने के बाद 5-6 घंटे तक फ्रिज़ में ही पड़ा रहने दे।
  • अब तवा गैस पर रखिये और गर्म होने पर उसमे खसखस और जीरा को भुनकर उसका पेस्ट तैयार कर लीजिये। इसके बाद एक पैन में घी डालकर उसमें बेसन को भी भून लीजिये।
  • एक पैन में घी डालकर गर्म होने पर उसमे बारीक कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा होने तक भून लीजिये। उसके बाद आप सोया बड़ी को भी थोड़ा सुनेहरा होने तक, कम से कम 2 मिनट तक भुन ले।
  • इसके बाद इसी मिश्रण में तैयार किया हुआ पेस्ट डालकर कुछ मिनट पकाइये और दही डालकर 7-8 मिनट तक करछी चलाते रहिये फिर एक कप पानी डालकर थोड़ा और पकाएं।
  • अब जो बेसन भुन कर रखा हुआ था उसमें आधा कप पानी डालकर घोल लें और कोरमे में डालकर धीमी आँच पर गाढ़ा होने तक पकाइये, फिर केवड़े का पानी डालकर मिला लीजिये और गरमा गर्म serve कीजिये।


This post first appeared on Khana Banane Ki Recipes, please read the originial post: here

Share the post

Soya Kabab Recipe | सोया कबाब कोरमा रेसिपी | Soya Kebabs Korma

×

Subscribe to Khana Banane Ki Recipes

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×