Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Essay On Mobile Phone in Hindi - मोबाइल फ़ोन पर निबंध


Essay On Mobile Phone in Hindi - मोबाइल फ़ोन पर निबंध


इस पोस्ट में हम Essay On Mobile Phone in Hindi मतलब की मोबाइल फ़ोन पर एक निबंध को पढ़ेगें! आज के समय में मोबाइल फ़ोन किसी के जीवन में एक बहुत importent role प्ले करता है! मोबाइल फ़ोन आपके जीवन को बहुत आसान बना देता है! मोबाइल फ़ोन उपयोग करने से आपको बहुत से फायदे मिलते है! लेकिन मोबाइल फ़ोन से फायदे होने के साथ साथ बहुत सारे नुकसान भी होते है! अगर बात करे मोबाइल फ़ोन के advantages की तो आपको मोबाइल फ़ोन बहुत सारे advantages देता है! disadvantage के मामले में भी मोबाइल फ़ोन किसी से कम नहीं है मोबाइल फ़ोन उपयोग करने से आपको बहुत सारे मुसीबत का भी सामना करना पड़ता है! जब से मोबाइल फ़ोन की शुरुवात हुई है तब से ये पूरी दुनिया पूरी तरह से डिजिटल होती रही है! पूरी दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश होगा जहाँ पर मोबाइल फ़ोन का उपयोग ना किया जाता हो! भारत में भी मोबाइल फ़ोन का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है! मोबाइल फ़ोन की खोज होने से इस दुनिया और हमारे समाज में एक नयी क्रांति की सुरुवात हुई है! 

एक एक जबान था जब मोबाइल फ़ोन का प्रचलन नहीं था तब लोग एक दुसरे से बात करने के लिए चिट्टी का उपयोग करने थे! उस समय में अगर कोई एक चिट्टी किसी दुसरे के पास भेजता था तो दुसरे के पास चिट्टी पहुचने में 7 से 10 दिन तक का समय लग जाता था! लेकिन जब से मोबाइल फ़ोन आया है तब से आपको किसी से बात करने के लिए 1 मिनट का भी समय नहीं लगता है! आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हो मोबाइल फ़ोन के द्वारा आपसे कोई भी बहुत ही आसानी से बात कर सकता है! हम सबको पता है की मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन में बहुत जरुरी है! लेकिन इस बात को हम ignor नहीं कर सकते है की हर एक अच्छी चीजों में कुछ बुरी चीज़े छुपी होती है! इसी तरह मोबाइल फ़ोन में भी कुछ अच्छी चीजों के साथ साथ बहुत सारी बुरी चीज़े भी है! यंहा पर मै आपको मोबाइल फ़ोन से होने वाले कुछ नुकसान और कुछ फायदे के point को शेयर करूँगा! मै उम्मीद करता हूँ की आपको ये सभी point पसंद आएंगे! 

मोबाइल फ़ोन के Advantages- (Essay On Mobile Phone in Hindi)

अगर बात करे मोबाइल फ़ोन के फायदे की तो मोबाइल फ़ोन के बहुत से फायदे है! मोबाइल फ़ोन का ही देन है की हम इसके द्वारा अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बहुत आसनी से कनेक्ट हो सकते है! और भी बहुत से फायदे है मोबाइल फ़ोन के यंहा पर मै आपको कुछ और मोबाइल फ़ोन के फायदे को शेयर कर रहा हूँ! 

1- कम्युनिकेशन- 

मोबाइल फ़ोन के उपयोग करने के सबसे पहला और सबसे बढ़िया फायदा कम्युनिकेशन है! मोबाइल फ़ोन की मदद से आप किसी से भी कही पर भी किसी समय बहुत ही आसानी से बात कर सकते है! आज कल मोबाइल फ़ोन  में स्मार्टफोन का बहुत डिमांड है! स्मार्टफोन छोटे साइज़ में होता है जो आपके पॉकेट में बहुत आसानी से फिट हो जाता है! स्मार्टफोन को आप बहुत आसानी से रख सकते है! मोबाइल फ़ोन से voice calling के साथ साथ आप video calling भी कर सकते है! आज कल मोबाइल फ़ोन में  video calling बहुत ज्यादा किया जाता है! आज के इस नये जबाने में मोबाइल फ़ोन में और भी बहुत से नये नये तरीके आ गए है! आपस में कम्युनिकेशन बनाने का! इसलिए हम कह सकते है की मोबाइल फ़ोन का सबसे ज्यादा फायदा कम्युनिकेशन बनाने में है! 

2- एंटरटेनमेंट-

आज मोबाइल फ़ोन एंटरटेनमेंट का सबसे बढ़िया जरिया बन गया है! आज कल ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल फ़ोन को एंटरटेनमेंट के लिए खरीदते है! मोबाइल फ़ोन में आप बहुत से तरीके से एंटरटेनमेंट कर सकते है! आप मोबाइल फ़ोन में म्यूजिक सुन सकते है आप इसमें विडियो देख सकते है! मोबाइल फ़ोन में आप किसी भी मूवी को भी देख सकते है! मोबाइल फ़ोन में आप इन्टरनेट से कनेक्ट होकर पूरी दुनिया के हर एक चीज़ की इनफार्मेशन अपने मोबाइल फ़ोन में पा सकते है! आज कल की मोबाइल कंपनी मोबाइल फ़ोन बनाते समय इस बात का बहुत ध्यान रखती है! की मोबाइल में एंटरटेनमेंट करने के लिए बहुत से तरीके रहे! एक तरह से हम कह सकते है की मोबाइल फ़ोन में एंटरटेनमेंट के लिए unlimited  source है! आज हम मोबाइल फ़ोन को केवल कॉल्स करने के लिए नही उपयोग करते है बल्कि आज हम मोबाइल फ़ोन को कॉल्स करने के साथ साथ एंटरटेनमेंट करने के लिए भी उपयोग करते है! मोबाइल फ़ोन के फायदे में ये दूसरा सबसे बढ़िया फायदा है! 

3- पढाई करने में फायदा-

यदि आप एक स्मार्टफोन उपयोग कर रहे है! तो ये स्मार्टफोन आपके पढाई में भी बहुत उपयोगी साबित होती है! एक स्मार्टफोन Android, Apple iOS और  Windows Phone operating system पर काम करता है! स्मार्टफोन में बहुत से ऐसे educational apps भी आते है जिनकी मदद से आप और बढ़िया तरीके से अपनी पढाई कर सकते है!  यदि आप अपना कोई business कर रहे है तो स्मार्टफोन आपके business में भी मदद करता है! स्मार्टफोन की मदद से आप इन्टरनेट पर कनेक्ट होकर अपने पढाई और business से related चीजों के बारे में जान सकते है! यदि आप अपने business में किसी clients से बात करना चाहते है! तो आप  Skype की मदद से ऐसा बहुत आसनी से कर सकते है! इन सभी के अलावा और भी कई तरीके है जिनके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन से अपने पढाई और business में मदद ले सकते है! मोबाइल फ़ोन उपयोग करने का ये भी एक बढ़िया फायदा है! 

मोबाइल फ़ोन के disadvantages- (Essay On Mobile Phone in Hindi)


जिस प्रकार हमको मोबाइल फ़ोन कई तरह के फायदे होते है ठीक उसी प्रकार से हमको मोबाइल फ़ोन से कई तरह के नुकसान भी होते है! यंहा पर मै आपको कुछ point शेयर कर रहा हु! मै उम्मीद करता हु की आपको ये point पसंद आयेगे!  

1- मोबाइल फ़ोन का स्टूडेंट पर बुरा प्रभाव पड़ता है!-

ये बात बिलकुल सही है की मोबाइल फ़ोन का स्टूडेंट पर बुरा प्रभाव पड़ता है क्योकि ज्यादातर स्टूडेंट मोबाइल फ़ोन का उपयोग बुरी चीजों के लिया करते है! जैसे बहुत से लोग मोबाइल फ़ोन केवल विडियो और मूवी देखने के लिए करते है! अगर एक स्टूडेंट मोबाइल फ़ोन केवल विडियो और मूवी देखने के लिय करता है तो ये उसके लिए और उसके पढाई के लिए बहुत नुकसानदायक है! आज कल के स्टूडेंट और लड़के पुरे दिन मोबाइल फ़ोन से चिपके रहते है! अपने पढाई को छोड़कर पूरा दिन मोबाइल में फसे रहते है! ज्यादातर स्टूडेंट को मोबाइल फ़ोन को एक तरह से लत लग जाति है! जो उनके फ्यूचर के लिए अच्छा नहीं है! इसलिए हम कह सकते है मोबाइल का उपयोग करने से स्टूडेंट पर बुरा प्रभाव पड़ता है!

2- मोबाइल फ़ोन हेल्थ को नुकसान पहुचाता है!-

इस बात को हम कभी नहीं नकार सकते है की मोबाइल फ़ोन हेल्थ को नुकसान पहुचाता है! मोबाइल फ़ोन से निकलने वाले तरंग हमारे हेल्थ के लिए बहुत नुकसानदायक होते! मोबाइल से निकलने वाले तरंग से हमको कई तरह की बीमारी भी हो सकती है! कई लोगो के साथ देखा गया है की मोबाइल फ़ोन से बात करते समय उनके कानो से खून निकलने लगते है! इसके अलावा मोबाइल फ़ोन और कई तरह से हमारे हेल्थ को नुकसान पहुचाता है! ये भी मोबाइल फ़ोन उपयोग करने का एक नुकसान है! 

मोबाइल फ़ोन उपयोग करने के फायदे के साथ साथ नुकसान भी है! हमको मोबाइल फ़ोन उपयोग करते समय इसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में सोचना चाहिये! मै उम्मीद करता हु की आपको Essay on mobile phone in hindi मतलब की मोबाइल फ़ोन के बारे में हिंदी पसंद आया होगा! यदि आपको ये निबंध पसंद आया हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे!


This post first appeared on Prohindi, please read the originial post: here

Share the post

Essay On Mobile Phone in Hindi - मोबाइल फ़ोन पर निबंध

×

Subscribe to Prohindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×