Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

O Level Course Kaise Kare Admission, Syllabus (ओ लेवल कोर्स) Full Details in Hindi

O Level Kaise Kare, O Level Kya Hota Hai, O Level Syllabus तथा O Level Ke Baad Job kaise Pae इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी हिन्दी मे उपलब्ध है, Computer Course के क्षेत्र मे ओ लेवल भी एक लोकप्रिय कोर्स है, इस सम्पूर्ण लेख मे हम आपको इसी कोर्स के बारे मे विस्तार बताएगे जिसकी मदद से आपको इस कोर्स से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या से सामना न करना पडे, तो सम्पूर्ण ओ लेवल कोर्स के बारे जानकारी को हिन्दी भाषा मे नीचे विस्तार से पढे।

O Level Kya Hai

O Level एक प्रकार का Computer Course है, जिसको परीक्षा के माध्यम से पास करने के बाद एक Certificate प्राप्त होता है, जो सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरीयो मे काम आता है, मुख्यत: इस कोर्स मे कम्प्यूटर से जुडी बहुत सी जानकारी के साथ साथ Practice, Skill, Development, Accounting आदि बहुत से विषयो के पढाया जाता है, तथा नीचे के टापिक मे इस परीक्षा के सन्दर्भ मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी है, जिसकी मदद से आपको इसकी परीक्षा प्रक्रिया के साथ पेपर से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत रुप से मिल जाएगी।

O Level Course Details

उपलब्ध कोर्स पूर्ण रुप से Computer Science सम्बन्धित एक प्रकार का Diploma होता है, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Electronics & Information Technology – NIELIT) जिसे अब DOEACC Society (Department of Electronics Accreditation of Computer Courses) के माध्यम से O Level Certificate कोर्स कराया जाता है, इस कोर्स का सर्टिफिकेट किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किए गए CS Diploma के बराबर होती है।

  • O Level का Syllabus 1 वर्ष के लिए होता है।
  • इस कोर्स की पढ़ाई प्रक्रिया Semester System के हिसाब से होती है।
  • इसमे सूचना प्राद्योगिकी के फाउंडेशन सिलेबस की जानकारी दी जाती है। 
  • CCC Question Book PDF Download

O Level Me Admission Kaise Paye

बहुत से विद्यार्थी अक्सर पूछते है, की ओ लेवल मे एडमिशन कैसे पाए, ओ लेवल मे एडमिशन कैसे मिलेगा तो उनके लिए बता दे की DOECC Society द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इसके लिए एक प्रक्रिया रखी गयी है, जिसके माध्यम से विद्यार्थियो का एडमिशन किया जाता है, नीचे हमने इस प्रक्रिया को बिन्दुवार क्रम मे प्रस्तुत कर दिया है, आपको पढना चाहिए।

  • Students 10+2/ITI Pass किया होना चाहिए।
  • इसमे Admission लेने के लिए 2 प्रक्रिया उपलब्ध है।
  • एसा संस्थान जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अंतर्गत रजिस्टर्ड हो आप उसमे एडमिशन ले सकते है।
  • NIELIT Official Website पर जाकर भी आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन तथा संस्थान मे Fess देना अनिवार्य

O Level Course Syllabus

अब बात आती है ओ लेवल पाठ्यक्रम से सम्बन्धित इस प्रक्रिया मे आपको बता दे की O level 2 Part मे बटॉ हुआ है, जिसके बारे मे आप नीचे देख सकते है, कि इस कोर्स मे किस प्रकार की परीक्षा होती है, और कहा से प्रश्न बनते है।

Paper Code Paper Name
O Level First Semester
M1-R4 IT Tools and Business Systems
M2-R4 Internet Technology and Web Design
O Level Second Semester
M3-R4 Programming and Problem Solving through ‘C’ language
M4.1-R4 Application of .NET Technology
M4.2-R4 Introduction to Multimedia
(One Paper has to be chosen from A10.1R4 & A10.2R4)
Practical Paper And Project
PR-1 Practical based on the theory papers of the syllabus
PJ Project Work

O Level Syllabus PDF Download

O Level Me Fees Kitni Lagti Hai

ओ लेवल मे फीस 2 प्रकार से देनी होती है, अगर आपने खुद से आवेदन किया है, Official DOEACC Website के माध्यम से तो आपको आवेदन की शुल्क देनी होगी 3000 – 3500 Rs. और आपने किसी संस्थान से इस कोर्स मे करने के लिए एडमिशन लिया है, तो वह संस्थान के हिसाब से अलग अलग होगी।

O Level Kaise Pass Kare

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न होता है, की हमने जानकारी तो पा ली है, अब मुख्य बात आती है, की ओ लेवल कैसे पास करें तो आपको बता दे की इसमे आवेदन के बाद वर्ष मे अर्थात आपके कोर्स की अवधि मे परीक्षा का आयोजन वर्ष मे 2 बार कराया जाएगा, तथा O Level First Exam जनवरी या फिर जुलाई के महीने में 2nd Sturday से परीक्षा शुरू हो जाती है। प्रथम सेमेस्टर मे जो अन्य पेपर होगे वह अगले दिन लगातार होते है, इसलिए पहला पेपर के लिए आपको बेहतर तैयारी करनी होगी,
Notes : इस परीक्षा मे एक और प्रावधान उपलब्ध है, यदि आप एक दिन में दो पेपर देने के लिए भी Apply कर सकते हैं।
  • Questions Paper 2 Part मे विभाजित होता है।
  • इसमे MCQ Type से प्रश्न रहते है।
  • First Part में 40 Questions होते है।
  • Second Part में 60 Questions होते हैं।
  • Syllabus के बारे मे हमने पहले ही उपर बता दिया था जो PDF मे भी उपलब्ध है।

O Level Model Paper PDF Download

O Level Admit Card

ओ लेवल कोर्स के लिए आवेदन करने के 5 महीने बाद इस परीक्षा का Admit Card जारी किया जाता है, और इसकी परीक्षा किसी अच्छे प्रतिष्ठित Institute मे आयोजित की जाती है, इस परीक्षा मे Candidates ने आवेदन करते वक्त जारी Application Form तथा Admit Card को साथ ले जाना अनिवार्य है, तथा एडमिट कार्ड मे आवेदन करने वाले के पास एक Id Proof तथा एक Photo होना अत्यन्त आवश्यक परीक्षा मे नकल के विरुद्ध काफी कडे इंतजाम किए जाते है, क्योकी इस परीक्षा मे किसी प्रकार से गलत पाए गए परीक्षार्थी को निष्काषित कर दिया जाता है।

  • Computer Notes PDF Download

O Level Result

ओ लेवल परीक्षा देने के 2 महिनो के पश्चात कुछ DOEACC NIELIT की Website पर O Level Result जारी कर दिया जाता है, और विद्यार्थियो को यह ध्यान मे रखना होगा की आपको रिजल्ट से ज्यादा O Level Diploma की जरुरत है, तो वह सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात अर्थात आवेनद से 1 साल के बाद जारी किया जाता है, विद्यार्थियो के दोनो सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात। Result Grade के आधार पर दिया जाता है। 50 % से कम अंक प्राप्त वाले अभ्यर्थी को अनुत्तीर्ण समझा जायेगा।

Sr.No. Marks Scored Grade to be Awarded
1. Below 50% F (Failed)
2. 50% – 54% D
3. 55% – 64% C
4. 65% – 74% B
5. 75% – 84% A
6. 85% & Above S
  • Result में प्रैक्टिकल के अंको को नहीं जोड़ा जाता है
  • O Level Certificate प्राप्त करने के लिए Practical Exam उत्तीर्ण करना एवं प्रोजेक्ट को खत्म करना आवश्यक है।

O Level Ke Baad Jobs

Update Soon…….

The post O Level Course Kaise Kare Admission, Syllabus (ओ लेवल कोर्स) Full Details in Hindi appeared first on SarkariHelp.



This post first appeared on SarkariHelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult, please read the originial post: here

Share the post

O Level Course Kaise Kare Admission, Syllabus (ओ लेवल कोर्स) Full Details in Hindi

×

Subscribe to Sarkarihelp - Taiyari Ki Puri Jankari Hindi Me Sarkariresult | Rojgarresult

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×