Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

40+ बाल मजदूरी पर नारे – Slogans on Child Labour in Hindi

Slogans on Child Labour in Hindi : दोस्तों आज हमने बाल मजदूरी पर स्लोगन लिखे हैं क्योंकि हमारे भारत देश में बाल मजदूरी आज भी एक बहुत बड़ा विषय है जिसके कारण लाखों बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाता है इससे उन बच्चों का बचपन तो बर्बाद होता ही है साथ में हमारे देश की आर्थिक स्थिति पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है.

विद्यार्थियों को अक्सर स्कूलों में बाल मजदूरी पर नारे लिखने दिए जाते हैं वे इन स्लोगनो की सहायता से मदद ले सकते हैं और लोगों में जागरूकता फैला सकते है.

Get some best slogans on child labour in hindi for school student.

Best Slogans on Child Labour in Hindi


(1)

बच्चे है देश की शान, मत बेचो इन्हें मजदूरी के हाथ।

(2)

जो बच्चों से मजदूरी कराएगा, वह जीवन भर दुख पाएगा।

(3)

बाल मजदूरी की बेड़ियां काटो, बच्चों को आजाद कराओ।

(4)

बाल मजदूरी हटाओ, बालकों का करो उत्थान।

(5)

अच्छे मां बाप वही, जो बच्चों को पढ़ाए और मजदूरी को भगाए।

(6)

बचपन छीन लिया बाल मजदूरी ने, अब तो बाल मजदूरी हटाओ।

(7)

बच्चा-बच्चा करे यही पुकार, अब और नहीं सहेंगे बाल मजदूरी का वार।

(8)

बच्चों से मजदूरी कराओगे, तो जीवन में कभी सुख नहीं पाओगे।

(9)

गांव-गांव शहर-शहर अब एक ही नारा, बच्चों को मजदूरी से बचाओ।

(10)

बच्चों को पढ़ाओ, बाल मजदूरी हटाओ।

(11)

बच्चों का उज्जवल भविष्य वही होगा, जहां बाल श्रम नहीं होगा।

(12)

बाल मजदूरी करवाओगे, तो जेल की हवा खाओगे।

(13)

आजाद देश की एक ही पुकार, बच्चों को भी बाल श्रम से आजादी दिलाओ।

(14)

हम सब ने यह ठाना है, बाल मजदूरी को देश से मिटाना है।

(15)

बाल श्रम पर प्रतिबंध लगाओ, बच्चों का जीवन बचाओ।

(16)

मजदूरी के चंद रुपयों ने छीन लिया बचपन का प्यार।

(17)

चलो एक अच्छा काम करें, एक बच्चे को बाल मजदूरी से हटाए।

(18)

मजबूरी चाहे कितनी भी हो, बच्चों से मजदूरी न कराए।

(19)

शिक्षा से बाल मजदूरी को दूर भगाएं, देश को अंधकार से बचाएं।

(20)

बाल मजदूरी हटाओ, बच्चों का बचपन बचाओ।

(21)

बच्चों बनाओ बाल मजदूरी से दूरी, वरना जिंदगी रह जाएगी अधूरी।

(22)

बाल मजदूरी है अभिशाप बच्चों से काम करवाना है पाप।

(23)

बाल मजदूरी करवाओगे, तो मुश्किल में पड़ जाओगे।

(24)

ऐसी भी क्या लाचारी जो बच्चों पर पड़ती है भारी, बाल श्रम हटाओ।

2 Lines Slogan on Child Labour

(25)

बाल श्रम हटाओ, बच्चों का बचपन बचाओ।

(26)

जन-जन में यह बात फैलाओ, बाल मजदूरी पर लगाम लगाओ।

(27)

रोते बच्चे करते पुकार, बाल मजदूरी से हमें बचाओ।

(28)

आज एक नया नियम बनाओ, बच्चों से मजदूरी मत करवाओ।

(29)

बाल श्रम हटाओ, स्कूल की राह दिखाओ।

(30)

मत करो कोमल हाथों पर इतना अत्याचार, नहीं सह पाएंगे बजरी और कंकर की मार।

(31)

बाल मजदूरी में कुछ नहीं पाओगे, पढ़ लिखकर कुछ बन जाओगे।

(32)

हम सब ने यह ठाना है, बाल श्रम से देश को बचाना है।

(33)

आवाज उठाओ, बाल मजदूरी हटाओ, देश का भविष्य बचाओ।

(34)

बचपन के दिन फिर नहीं आएंगे, बाल मजदूरी करके इन्हें मत गवाना।

(35)

मजदूरी करोगे तो मजदूर बनोगे, पढ़ोगे लिखोगे तो अफसर बनोगे।

(36)

नन्हे हाथों से हथौड़ी छुड़ाओ, कलम पकड़ाओ।

(37)

बच्चों से मत लगाओ उम्मीद, बच्चों की उम्मीद बनो।

(38)

शिक्षा को अपनाओ, बाल श्रम को हटाओ।

(39)

बच्चों के बचपन पर मत लगाओ ताला, नहीं तो देश के विकास पर लग जाएगा ताला।

(40)

नन्हे हाथ नहीं सह पाएंगे, परिश्रम का भार।

(41)

इस देश की हो एक ही सच्चाई, बच्चा-बच्चा करे पढ़ाई।

(42)

बालक मजदूरी से नहीं होगा विकास, इसके होंगे गंभीर परिणाम।


यह भी पढ़ें –

शिक्षा पर स्लोगन – Slogans on Education in Hindi

सुरक्षा पर स्लोगन – Safety Slogan in Hindi

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन – Beti Bachao Beti Padhao Slogan in Hindi

40+ जल संरक्षण पर स्लोगन – Slogan on Save Water in Hindi

हम आशा करते है कि हमारे द्वारा Slogans on Child Labour in Hindi आपको पसंद आये होगे। अगर यह नारे आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसके बारे में अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

The post 40+ बाल मजदूरी पर नारे – Slogans on Child Labour in Hindi appeared first on Hindi Yatra.



This post first appeared on Hindi Yatra, please read the originial post: here

Share the post

40+ बाल मजदूरी पर नारे – Slogans on Child Labour in Hindi

×

Subscribe to Hindi Yatra

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×