Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Business Cards With Logo Design Kaise Kare | Logo Design Application

Business Cards With Logo Design Kaise Kare: आपको लोगो डिज़ाइन करने के लिए फ्री में बहुत सारे वेबसाइट या Logo Design Application मिल जायेंगे लेकिन लोगो को डिज़ाइन करने के बाद जब उसे डाउनलोड करोगे तो आपको पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन आज मैं आप लोगों को एक ऐसे logo maker वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिसके मदद से हम फ्री में प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइन कर सकते हैं और फिर उसे फ्री में डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Business Cards With Logo Design Kaise Kare | Logo Design Application

लोगो डिज़ाइन करना बहुत ही आसान है। मैं जिस वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ उस वेबसाइट के मदद से, बिना knowladge के भी हम एक प्रोफ़ेशनल लोगो तैयार कर सकते हैं। एक logo designer को लोगो को डिज़ाइन करते समय नीचे दिए गए बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

  1. आपको अपने लोगो को Simple और unique  बनाना चाहिए।
  2. किसी भी दूसरे ब्रांड के लोगो को कॉपी न करें।
  3. अपने लोगो के colour combination का ध्यान रखें।
  4. अपने लोगो के Category  को ध्यान में रखते हुए लोगो बनाये।

Business Cards With Logo Design Kaise Kare:

आइये अब सीखते हैं लोगो डिज़ाइन करना आपको कुछ नहीं करना है बस नीचे दिए  स्टेप्स को follow करते चलें –

  1. लोगो डिज़ाइन करने के लिए सबसे पहले आपको Canva वेबसाइट पर जाना है।
  2. वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको फेसबुक या गूगल+ option पर क्लिक कर के sign up कर लें।
  3. अब आपको वेबसाइट पर फेसबुक या गूगल+ की मदद से लॉगिन करना है।
  4. आपको बहुत सारे डिज़ाइन देखने को मिलेगा वँहा आपको Logo का option दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  5. आपके सामने अब लोगो डिज़ाइन करने के लिए canva का interface दिखाई देगा।
  1. अब आपको अपने पसंद के अनुसार template select करना है।
  2. template select करने के बाद आप अपने हिसाब से उसमें डिज़ाइन करे।
  3. Element option का उपयोग करके अपने लोगो में icon उपयोग  करे।
  4. लोगो में अपने हिसाब से Text add करें।

Canva वेबसाइट पर लोगो डिज़ाइन करने के लिए बहुत सारे option दिए गए हैं उनका उपयोग करते हुए लोगो को पूरी तरह डिज़ाइन कर लें।

Logo Design Ko Free Download Kaise Kare:

लोगो को डिज़ाइन करने के बाद अब आपको अपने लोगो को डाउनलोड करना हैं। आप अपने लोगो को कई सारे format में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप transparent background में लोगो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको trail period join कर लें। लोगो को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए स्टेप्स follow करें –

  • आपको डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब  आप जिस भी format में डाउनलोड करना सेलेक्ट कर लें।
  • अब फिर से download ऑप्शन पर क्लिक करे। आपका लोगो डाउनलोड हो जायेगा।

Logo Design Application

एंड्राइड फ़ोन से लोगो बनाने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर बेहतरीन logo maker app उपलब्ध है। जिसके द्वारा आप free में professional design logo बनाकर download सकते है। इसकी अच्छी बात ये भी है कि आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। बस पहले से उपलब्ध डिज़ाइन को सेलेक्ट करना है और अपने अनुसार कलर सेट करना है।

लोगो बनाने के लिए प्ले स्टोर बहुत सारे Logo Design Application है, लेकिन इस पोस्ट में आपको सिलेक्टेड एप्लीकेशन की जानकारी दूंगा, जिसके द्वारा आप लगभग सभी तरह के प्रोफेशनल लोगो डिज़ाइन कर सकेंगे। आप अपनी requirement के अनुसार कोई भी app download कर सकते हो।

लोगो बनाने के के लिए Logo Design Application:

1. Logo Maker Plus – Graphic Design Generator

इस एप्लीकेशन से आप वेबसाइट, ब्लॉग, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल के लिए बेहतरीन लोगो बना सकते है। पहले से उपलब्ध एक से बढ़कर एक free template मिलेगा जो केटेगरी के अनुसार है। आप जिस तरह ले लोगो बनाना चाहे उस केटेगरी की टेम्पलेट use कर सकते हो।

इस app के द्वारा आप logo design तो कर ही सकेंगे, साथ ही अपने सोशल प्रोफाइल के लिए कवर फोटो भी बना सकते है। ये बेहतरीन logo maker app को आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

2. Logo Generator & Logo Maker

एक प्रोफेशनल लोगो बनाने के लिए इसमें बेहतरीन 2000+ टेम्पलेट दिया गया है, जिसे अपने जरुरत के अनुसार एडिट किया जा सकता है। प्रोफेशनल डिज़ाइन लोगो बनाने के लिए 100+ fonts है, जो आपके logo को प्रोफेशनल Look देगा।

बेहतरीन लोगो एडिटर ऑप्शन के साथ easy export सुविधा दिया गया है। आप डिज़ाइन किये हुए लोगो को बहुत आसानी से एक्सपोर्ट करके save कर सकेंगे। ये app भी फ्री है और इसकी रेटिंग 4.5 है।

Get It Now On Google Play

3. Designer Logo Maker

Free logo बनाने के लिए इसमें भी अलग-अलग केटेगरी में टेम्पलेट मिलेगा। प्रीमियम डिज़ाइन shapes मिलेंगे, जिसके द्वारा आप लोगो को एक बेहतरीन look दे सकते है।

Text add करने के लिए बेहतरीन fonts दिया गया। प्रोफेशन लुक देने के लिए कलर ऑप्शन & इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। डिज़ाइन किये हुए लोगो को PNG फॉर्मेट में save कर सकते है, जिससे जहाँ चाहे इस लोगो का use कर सकेंगे।

Get It Now On Google Play

4. Logo Maker

Android mobile से लोगो create करने के लिए ये एप्लीकेशन भी बेहतरीन feature के साथ आता है। इसमें जितने भी टेम्पलेट मिलेंगे वे सभी प्रोफेशनल लोगो बनाने के लिए perfact है।

आकर्षक फॉण्ट, बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ प्रोफेशनल डिज़ाइन लोगो बना सकेंगे। इसकी एडिटिंग भी बेहद आसान है। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। बस थोड़ी सी बेसिक एडिटिंग करके एक अच्छा लोगो तैयार कर सकते हो।

Get It Now On Google Play

5. 3D Logo Maker

ये 3D logo maker app है। जिसमें 100+ 3D टेम्पलेट डिज़ाइन मिलेंगे। अपने वेबसाइट, ब्लॉग, फेसबुक पेज, यूट्यूब चैनल के लिए 3D लोगो create कर सकेंगे।

इसमें 50+ fonts दिए गए है जिसके द्वारा आप अपने लोगो में 3D text add कर सकते है। बेहतरीन कलर ऑप्शन और easy editing विकल्प दिया गया है। आप बस पांच मिनट में एक प्रोफेशनल 3D logoबना सकते हो।

Get It Now On Google Play

Conclusion:

इस तरह से हम लोग फ्री में Business Cards With Logo Design कर सकते हैं और उसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप लोगो को इससे सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो आप बे झिझक कमेंट कर के question पूछ सकते हैं आपकी पूरी सहायता की जाएगी। Logo Design Application इसके लिए best logo maker apps की जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें ,शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है।

Share the post

Business Cards With Logo Design Kaise Kare | Logo Design Application

×

Subscribe to Top 5 सोवियत एंड रुस्सियन स्पेस मिशंस | Top News In Hindi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×