Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Bloggers Recognition Award for "Aapki Saheli"

दोस्तो, आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दो ब्लॉगर्स ने "आपकी सहेली" को "Bloggers Recognition Award" के लिए नामांकित किया है।  जितेंद्र माथुर जी ( जो फिल्मों की समिक्षाए बहुत ही सुंदर तरीके से लिखते है) एवं  ज्योतिर्मोय (जो प्यार-मोहब्बत पर बढ़िया शायरी करते है )। दोनों ही ब्लॉगर्स का ब्लॉगींग की दुनिया में बहुत नाम है। दो-दो ब्लॉगर्स द्वारा नामांकित होने पर खुशी होना स्वाभाविक है। मैं इन दोनों ब्लॉगर्स का तहेदिल से शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने  "आपकी सहेली" को इस लायक समझा, इतना सम्मान दिया। 

इसके पहले भी मुझे एक बहुत ही नामी, सुप्रसिद्ध स्तंभकार, पत्रकार और ब्लॉगर कुमार वाहिद नकवी जी (जिनके नियमित स्तंभ "लोकमत समाचार" में प्रकाशित होते है)  ने Very Inspiring Blogger Award  के लिए और विद्या जी  ने  Liebster Award  के लिए नामांकित किया था। लेकिन तब मुझे ब्लॉगिंग के बारें में और ऐसे अवार्ड के बारें में जानकारी न होने से मैं इन अवार्ड्स को स्वीकृत नहीं कर पाई थी। क्योंकि मुझे लगता था कि दुनिया में लाखों ब्लॉगर्स है...! मैं इन लाखों ब्लॉगर्स में से सिर्फ़ 10-15 ब्लॉगर्स का चुनाव कैसे करुंगी? अब जाकर पता चला कि हम जितने ब्लॉगर्स को जानते है उनमें से ही चुनाव करना होता है। 

इस अवार्ड की नियमावली-
• जिस ब्लॉगर ने आपको नामांकित किया है उसे धन्यवाद देकर उसके ब्लॉग की लिंक दे।
• अवार्ड को बतलाती एक ब्लॉग पोस्ट लिखें।
• संक्षेप में अपने ब्लॉगिंग के सफ़र के बारें में बताएं।
• अन्य 15 ब्लॉगर्स को इस अवार्ड के लिए नामांकीत करें।
• जिन ब्लॉग्स का आपने नामांकन किया है उनके ब्लॉग पर टिप्पणी कर उन्हें इस बाबत सुचित करें। 
• नए ब्लॉगर्स को दो सलाह दीजिए।

मेरा ब्लॉगिंग का सफ़र
मेरे लिए ब्लॉगिंग की राह सिर्फ कांटोंभरी ही नहीं थी बल्कि ऑक्सीजन रहित माहौल में हाथ पैर भी बंधे थे... और है...! क्योंकि मेरे रिश्तेदारों और परिचितोंं में दूर-दूर तक कोई भी ब्लॉगर नहीं है, जो मेरा इस बारें में थोड़ा सा मार्गदर्शन कर सके। सबसे बड़ी बात, तकनीकी ज्ञान तो दूर की कौड़ी है...मुझे कॉम्प्युटर का 'क ख ग' भी नहीं आता था और अभी भी, यदि एक जगह सुई अटक गई कि अटक गई....!! समस्या का सही समाधान ढुंढ़ने के लिए कभी तकनीकी ब्लॉगर्स की साइट्स पर टिप्पणी द्वारा अपनी समस्या पुछती हूं...तो कभी किसी ब्लॉगर दोस्त से सहायता लेती हूं। कभी समाधान तुरंत मिल जाता है, तो कभी नहीं मिलता। इसी वजह से मुझे अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नेम खरीदने में बहुत देरी हुई। मेरी पहली पोस्ट 3 मार्च 14 को प्रकाशित हुई थी। और मैंं डोमेन नेम खरीद पाई 31 जुलै 15 को! ब्लॉगर्स तो डोमेन नेम का महत्व जानते है लेकिन जो नहीं जानते उन्हें बता देती हूंं... बिना डोमेन नेम का ब्लॉग ठीक वैसा ही है जैसे हम कोई चीज का उत्पादन तो कर ले लेकिन इसकी जानकारी किसी को न दे पाएं! खैर, जहां चाह वहां राह!

नए ब्लॉगर्स को सलाह
जहां तक नए ब्लॉगर्स को सलाह देने की बात है तो...मुझे लगता है कि मैं खुद ही अभी संघर्षरत हूं। तकनीकी पहलुओं से अनजान...फ़िर भी नियम के मुताबिक सलाह देना जरुरी है। अत: मैं नए ब्लॉगर्स को यहीं कहना चाहती हूं,
• किसी की 'सलाह' से रास्ते जरुर मिलते हैं, लेकिन मंजिल तो खुद की 'मेहनत' से ही मिलती है। अत: अपनी मेहनत और लगन से ब्लॉगिंग करिए...मंजिल जरुर मिलेगी।
• एक अच्छा ब्लॉगर वहीं है, जो सभ्य और सुंदर समाज की नींव रखने में सहायक हो। यदी आप समाज के लिए कुछ अच्छा करना चाहते है, तो आपको जो कुछ भी आता है वो अन्य लोगों को बतलाकर और अपने अच्छे विचारों से समाज में सकारात्मकता फैला कर, समाज निर्माण में अपना योगदान दे सकते है।

नामांकित ब्लॉगर्स के नाम
अब उन 15 ब्लॉगर्स के नाम जिन्हें इस अवार्ड के लिए मैंने नामांकित किया है। जैसा की पहले मैने बताया कि मैं जिन ब्लॉगर्स को नामांकित कर रही हूं वे सबसे अच्छे ब्लॉगर्स है ऐसा नहीं है। मैंने जितने ब्लॉग्स पढ़े है, उनमे से जो मुझे प्रेरणादायक और अच्छे लगे उनको मैं नामांकित कर रही हूं। वैसे यह लिस्ट लंबी है लेकिन यहां सिर्फ़ 15 ब्लॉगर्स को ही नामांकित करना है अत: जिन ब्लॉगर्स को मैं नामांकित नहीं कर पाई हूं उनसे माफ़ी चाहती हूं।

1) Achhipost.com
2) Amul sharma   
3) Babita singh 
4) HindIndia.com
5) happyhindi.com 
6) Jamshed Azmi
7) Kavita Rawat  
8) Kamlesh Parihar
9) Pramod Kharkwal
10) Pushpendra Kumar singh
11) Qamar Waheed Naqvi
12) Rakesh Gupta 
13) Sudha devrani
14) Sunaina Bhatia
15) Yogi saraswat

Keywords: Bloggers Recognition Award, Award

Share the post

Bloggers Recognition Award for "Aapki Saheli"

×

Subscribe to आपकी सहेली ज्योति देहलीवाल

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×