Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सीखने से कमाई कैसे

दोस्तों ,

आप सीखने के लिए कितने व्याकुल हैं यह बात आपके व्यापार को आगे और बेहतर ले जाने और बढ़ाने में आपकी मदद कैसे करती है यही बताने के के लिए आज का आर्टिकल लाया हूँ .हमेशा की तरह पहले ये कहानी पढ़िए ….दोस्तों ये कहानियाँ बिज़नेस को बेहतर करना सीखा जाती हैं अवश्य पढ़ें …

एक बार एक लोहार (Blacksmith) ने अपने शहर के प्रसिद्ध Carpenter के लिए कुछ Hammers बनाए। उसके बनाए उन Hammers की बहुत तारीफ हुई। उसके हथोडों की तारीफ सुनकर एक Contractor ने उसे ज्यादा Price पर कई और Hammers बनाने का काम सौंपना चाहा।
उस Contractor ने Blacksmith से कहा मैं तुम से काफी संख्या में Hammers बनवाना चाहता हूँ लेकिन मेरी एक शर्त है। और वह यह है कि सारे Hammers बढ़ई को दिए गए Hammers की तुलना में और भी ज्यादा बेहतर होने चाहिए।

उस Contractor की शर्त सुनकर Blacksmith ने काम लेने से ही मना कर दिया। उसने Contractor से कहा कि “मैं अपने हर काम में 100 % देता हूँ और इससे अच्छे Hammers बनाने का वादा करने का अर्थ यह मानना होगा कि मैंने पहले वाले Hammers में कोई कमी छोड़ दी।”

Contractor की इस बात से जाहिर है कि उसने अपने सीखने के रास्ते बंद कर लिए थे।

हर काम में अपना 100 प्रतिशत देना अच्छी बात है और हमें हमेशा अपने काम में 100% देना भी चाहिए। पर अगर आपने अपने काम को सर्वश्रेष्ठ मानकर बेहतरी के प्रयास करना ही छोड़ दिया, तो आगे बढ़ने और तरक्की करने के रास्ते आपके लिए बंद हो जाएंगे।
प्रत्येक काम में नया और बेहतर करने की गुंजाईश हमेशा होती है।

यह भी पढ़े आपके बहुत काम आएगा       अपना अपना १०० प्रतिशत 

यहाँ आपने देखा Blacksmith बेहद Confident था अपने काम के प्रति , किन्तु उसने सीखना (Learning) छोड़ दिया था …स्वयं उसने वह contract नहीं लिया अर्थात उसने आये हुए काम को भी छोड़ दिया …यही आपको समझना है ..

“नित नया सीखना है ” यही आज का महामंत्र है

आशा है यह article आपको पसंद आया होगा । अगर आप भी इन कहानियों और इनके द्वारा दिए गए सन्देश पर अपना कोई view देना चाहें या ऐसी ही कोई कहानी मुझसे share करना चाहे तो comment Box के जरिये मुझे जरूर इससे अवगत करायें। आप [email protected] पर भी अपनी कहानी मुझे भेज सकते हैं। मेरी मदद करने के लिए इसे Google+, Facebook, Twitter और दूसरे social platforms पर अपने Friends के साथ share जरूर करें।

Santosh Pandey

The post सीखने से कमाई कैसे appeared first on Santosh Pandey.in.



This post first appeared on Santoshpandey.in, please read the originial post: here

Share the post

सीखने से कमाई कैसे

×

Subscribe to Santoshpandey.in

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×