Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

How to learn Biology

दोस्तों, जैसा आप जानते हैं मैंने जीवविज्ञान Biology से ही  स्नातक किया है अतः मेरा फेवरेट सब्जेक्ट भी यही है . जीवविज्ञान यानी बायोलॉजी एक महत्वपूर्ण सब्जेक्ट होता है जो आपको बहुत से ऐसे करियर उपलब्ध करता है जो आपका ड्रीम करियर हो सकता है

आप मेरे एक अन्य ब्लॉग में इनके बारे में जान सकते है ऊपर Menu  सर्च बटन पर क्लिक कीजिये

यहाँ आज हम चर्चा करेंगे की Biology की पढ़ाई कैसे की जाये जिससे इस सब्जेक्ट में भी अच्छे नंबर exams में प्राप्त कर सकें  NCERT पुस्तक के प्रत्येक lesson को मन लगा कर पढें, समझें, फिर याद करें। याद करने के बाद लिखना न भूलें। Teacher द्वारा पढ़ाए गए सभी lessons के Diagrams को समझें और साथ में यह भी समझें कि चित्रों को कैसे नामांकित किया जाता है। Daily डायग्राम्स को स्वयं बना कर Practice करें। Biological Names को याद कर उन्हें underline करना न भूलें। Students जेनेटिक्स और Evolution, Reproduction रीप्रोडक्शन तथा बायोटेक्नोलॉजी Biotechnology के यूनिट्स के सभी diagrams को ध्यानपूर्वक याद करें। बायोलॉजी और Human welfare यूनिट्स में दी गई तालिकाओं को समझ कर याद करें। Ecology और वातावरण में कुछ Graphs और pyramids को समझना अति आवश्यक है। प्रत्येक पाठ के question answer को अपनी Answer sheet पर जरूर लिखें, इससे आपका Homework भी हो जाएगा और अभ्यास भी।

Genetics और Biotechnology:

इन दोनों यूनिट्स को समझने के लिए students को एकाग्रता तथा कड़े परिश्रम की आवश्यकता है। इन units में सभी concept डायग्राम्स पर आधारित हैं, इसीलिए diagram को खुद ड्रा करना सीखें। पिछले 2-3 सालों से बोर्ड परीक्षा में एक new तरीके से प्रश्न पूछे जाने लगे हैं। कुछ प्रश्नों में डायग्राम्स ड्रा किए होते हैं और tables में blank स्थान छोड़े जाते हैं। Answer में student डायग्राम्स की लेबलिंग करता है तथा tables के blank स्थानों को भरता है। इन units को ready करने में students को दूसरे यूनिट्स से ज्यादा समय और मेहनत की जरूरत होती है।

 ये भी पढ़ें how to learn physics

 ये भी पढ़ें how to learn Chemistry easily

100 % अंक  कैसे प्राप्त किए जाएं:

 इसके लिए बहुत books को पढ़ने की आवश्यकता नहीं है। आप केवल जीव विज्ञान की एन सी. ई़ आऱ टी. की किताब ही पढे़। इस पुस्तक के प्रत्येक पृष्ठ को बड़े ध्यान से पढें, समझें और लिख कर याद करें। कुछ students पुस्तक को केवल पढ़ते हैं, न समझते हैं और न ही मन लगा कर याद करते हैं। इससे उन्हें ऐसा लगता है कि topic बहुत आसान है, परन्तु परीक्षा भवन में वे सब कुछ भूल जाते हैं। lesson में दी गई सभी परिभाषाएं example सहित याद करें। प्रत्येक page पर दिए गए चित्र और tables को ध्यान से समझें और याद remember करें। students यह अच्छी तरह जान लें कि board का प्रश्न पत्र केवल एऩ सी.ई़ आऱ टी book से ही बनाया जाता है, इसलिए व्यर्थ में अन्य किताबों में अपना समय नष्ट न करें। सी बी एस. ई. के पिछले 4-5 वर्षों के sample paper और प्रश्नपत्रों की अच्छी तरह से practice करें। प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लिख-लिख कर याद करें। इस प्रकार students को 100% अंक लाना मुश्किल नहीं होगा।

Hots और Value based प्रश्न:

जीव विज्ञान में 14-15 अंकों के प्रश्न Hots और value based पूछे जाते हैं। इस प्रकार के question के उत्तर आप तभी दे सकते हैं, अगर आपने lessons को समझ कर याद किया है। इन प्रश्नों का उत्तर students अपनी सूझबूझ से सही concepts लगा कर दे सकते हैं। ये प्रश्न indirect पूछे जाते हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि इन प्रश्नों का उत्तर students पुस्तक में दिए concept के आधार पर ही दें।

Practical तथा viva परीक्षा:

practical परीक्षा 30 अंकों की होती है। आपकी practical file तथा project file में सभी चित्र तथा tables पेन्सिल से बने हों। सभी चित्र नामांकित हों, साथ ही इनमें index बना हो, जिसमें आपके teacher के sign अनिवार्य हैं। सभी प्रयोगों को book से समझ कर याद करें। viva के प्रश्न को याद करना न भूलें। अगर student सभी प्रयोग स्वयं करता है तो उसे viva में उत्तर देने में कोई मुश्किल नहीं होती। project 15-20 पृष्ठ से ज्यादा का न लिखें। प्रत्येक पृष्ठ पर लिखी हुई जानकारी से आप पूरी तरह अवगत रहें। उसे ध्यान से पढें।

Time का सदुपयोग:

Exam के time सभी विद्यार्थियों को  Answer लिखने के लिए 3 घंटे दिए जाते हैं। question paper 70 अंकों का है, जिसमें 30 प्रश्न पूछे जाते हैं। यही नहीं, 15 मिनट का समय प्रश्न-पत्र को पढ़ने के लिए दिया जाता है। फिर भी बहुत से students यह शिकायत करते हैं कि ‘समय के अभाव की वजह से सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं लिख पाए।’ अगर students सही समय योजना (time management) बनाएं तो वह बड़ी आसानी से व सुन्दर लिखाई में सभी प्रश्नों के उत्तर समय पर दे सकते हैं। यही नहीं, अंत में उन्हें 15-20 मिनट का समय revision के लिए भी मिल जाएगा।

जिन प्रश्नों के उत्तर भली-भांति आते हों, उन्हीं का उत्तर पहले लिखें। प्रश्नों के उत्तर सीमित शब्दों में लिखें। एक अंक के सभी प्रश्नों के उत्तर को दो-दो मिनट का समय दें। दो अंकों के सभी questions के उत्तर को 4-5 मिनट में समाप्त करें। इसी प्रकार तीन marks के प्रत्येक प्रश्न के उत्तर को आप 6-7 मिनट की अवधि में सफाई से लिख सकते हैं।

प्रत्येक hour के बाद आप check करते रहें कि आप समय plan अनुसार answer लिख रहे हैं या नहीं। इससे आपका time पर पूरा नियंत्रण रहेगा। 5 marks वाले प्रत्येक उत्तर को 12-15 मिनट का समय देना उचित होगा। इस प्रकार अंत में अपने सभी उत्तरों का revision करने के लिए आपको 20-25 मिनट मिल जाएंगे और आप हंसते-हंसते परीक्षा भवन से बाहर आएंगे।

स्टूडेंट्स से आग्रह है आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें यदि आपको कोई इस विषय से रिलेटेड प्रॉब्लम हो मैं अवश्य कोशिश करूँगा आपको रिप्लाई और Best  Answer देने की कोशिश करूँगा

Santosh Pandey

The post How to learn Biology appeared first on Santosh Pandey.in.



This post first appeared on Santoshpandey.in, please read the originial post: here

Share the post

How to learn Biology

×

Subscribe to Santoshpandey.in

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×