Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें

how to make conference call in hindi? अगर आपको नहीं पता की Conference Call क्या है? और Conference Call कैसे करते है? तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन में कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें? और कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) के फायदे और नुक्सान क्या है.

दोस्तों हम आमतौर पर किसी व्यक्ति से phone पर बात करने के लिए उस व्यक्ति के मोबाइल नम्बर पर call
करते हैं। परंतु क्या आपने कभी अपने मोबाइल नंबर से एक समय में दो या दो से अधिक लोगों को फ़ोन कॉल
किया है?

  • वीडियो कॉल (Video Call) कैसे करें?
  • फ्री कॉल (Free Call) कैसे करें किसी भी नंबर पर

यदि नहीं और जानना चाहते हैं, की किस तरह आप अपने मोबाइल फोन से दो या दो से अधिक लोगों
को एक साथ call कर सकें? तो आपको आज का यह लेख अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम
सरल माध्यम से बताएंगे की कॉन्फ्रेंस कॉल क्या है? तथा कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें?

दोस्तों उससे पहले आपका यहाँ यह जानना जरूरी है कि हम कॉन्फ्रेंस कॉल को अपने स्मार्टफोन के साथ ही
सामान्य फ़ोन (keypad फ़ोन) से भी कर सकते हैं। चलिये विस्तार से जानते हैं की confrence call क्या है?

कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) क्या है?

confrence call को हम ग्रुप कॉलिंग भी कह सकते हैं, क्योंकि कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए एक व्यक्ति एक साथ कई फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकता है। सरल शब्दों में कहें तो confrence call वह call होती है; जिसकी मदद से कोई मोबाइल फ़ोन यूज़र एक समय में कई लोगों को call कर सकता है, जिससे सभी लोग group में अपनी बात कहने के अलावा अन्य लोगों की बातें सुन सकते हैं।

एक उदाहरण की सहायता से समझते हैं, यदि आपके कई मित्र दिल्ली, मुम्बई आदि अलग-अलग स्थान पर रहते
हैं। अब इस स्तिथि में यदि आपको इन सभी से बात करनी हो तो आपको अपने सभी मित्र के नम्बर पर अलग-
अलग call करनी होगी।

यह भी पढ़े: कॉल डिटेल (Call Detail) कैसे निकाले किसी भी नंबर की

लेकिन confrence call में आप एक साथ सभी मित्रों को call कर सकते हैं, जिससे सभी लोग जुड़ जाएंगे तथा अब आपके सभी मित्र एक दूसरे से बात करने के साथ ही उनकी बातें भी सुन सकते हैं।

अब सवाल आता है कि हम कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें? दोस्तो हम एक उदाहरण की मदद से आपको confrence call करने का तरीका बता रहे हैं।

कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें?

#1: confrence call करने के लिए सबसे पहले आपको सामान्यतः अपने मित्र राहुल के मोबाइल नम्बर पर call करनी है।

#2: अब call कनेक्ट हो जाने के बाद आपको add call पर tap करना है, जैसा कि आप screenshot में देख सकते हैं। अब आपको अपने दूसरे मित्र (सोनू) का मोबाइल नम्बर टाइप कर call करनी है।

यह भी पढ़े: Mobile Call Hack कैसे करें?

ध्यान दें:- नए नम्बर पर call करते समय राहुल का नंबर hold पर चला जायेगा। अर्थात राहुल को नए call के
कनेक्ट होने के लिए कुछ समय इंतेज़ार करना होगा।

#3: अब आपको दोनो मित्रों के call को एक साथ कनेक्ट होने के लिए call merge करना होगा। तथा आप screenshot में दिखाए गए आइकॉन पर tap कर call merge कर लीजिए।

#4: अब आप तीनों मित्र एक साथ एक-दूसरे से बातें कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आपको अपने एक अन्य मित्र को इस कॉल से जोड़ना है, तो आप फिर से add call पर tap कर नए मित्र के नम्बर पर call कर सकते हैं।

तथा इसी तरह तीसरे मित्र के call को merge करने पर आप चारों मित्र आपस मे बातें सुन तथा बता सकते हैं।

यह भी पढ़े: किसी के भी नंबर से किसी भी नंबर पर कॉल कैसे करें?

दोस्तो अब आप इस तरह अपने कई रिश्तोदारों, दोस्तो, तथा अन्य लोगों के call को एक साथ connect कर सकते हैं। hope आपको पता चल गया होगा की कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें? चलिए अब हम जानते हैं कि कॉन्फ्रेंस कॉल के क्या फायदे हैं?

कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) के फायदे:

  • कॉन्फ्रेंस कॉल को हम स्मार्टफोन के साथ-साथ कीपैड फोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान हम एक समय में चार से अधिक लोगों के साथ बात कर सकते हैं।
  • वर्तमान समय मैं बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने व्यापार के लिये कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए meeting करती हैं, जिससे
  • कर्मचारियों तक अपनी बात पहुंचाने तथा उनकी राय लेने में आसानी होती है।
  • इसके अलावा मनोरंजन तथा अनेक जरूरी कार्यों के लिए हम आवश्यकतानुसार कॉन्फ्रेंस कॉल के जरिए हमअपने दोस्तों रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं।

दोस्तों यह थे कुछ फायदे कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) करने के, उम्मीद है अब आपको कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। और अब आप जान चुके होंगे Conference Call क्या है? और आसानी से अपने किसी भी मोबाइल फ़ोन में कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें?

  • कॉल डाइवर्ट (Call Forwarding) कैसे करें और कैसे हटाए?
  • Voice Change कैसे करें? | Male To Female | During Phone Call

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

The post कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें appeared first on FutureTricks.



This post first appeared on FutureTricks - Learn Something Technical!, please read the originial post: here

Share the post

कॉन्फ्रेंस कॉल (Conference Call) कैसे करें

×

Subscribe to Futuretricks - Learn Something Technical!

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×