Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जानिये ब्लू व्हेल गेम का भयानक सच और जानिये मौत के इस गेम से बचकर निकले शुभम की कहानी

आखिर क्या हे ब्लू व्हेल गेम, कैसे फंसते हे इसमें लोग, कैसे खेला जाता हे यह खतरनाक गेम, किसने बनाया यह गेम ऐसे कई सारे सवाल इस गेम का नाम सुनते ही दिमाग में आ जाते हे. इस गेम से अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हे तो 4-5 लोगों को मरने से बचाया भी गया हे. आईये जानते हे इस खतरनाक गेम के बारे में सब कुछ और मौत के इस गेम से बचकर निकले शुभम की कहानी भी.


किसने बनया यह गेम?
इस गेम को रूस के ‘फिलिप बुदेकीन’ नाम के आदमी ने बनाया था. इस गेम को बनाने के बाद हुयी मौतों के कारण फिलिप 2013 से ही जेल में हे. जब फिलिप से इस गेम के बारे में पूछा गया तो उसने कहा की यह गेम ‘बायोलोजिकल वेस्ट’ को खत्म करने के लिए बनाया गया हे. जो इंसान किसी काम का नहीं हे और जिसे जीने का अधिकार नहीं हे ऐसे इंसान को मौत के करीब ले जाने के लिए इस गेम को बनाया गया था.

क्या हे ‘ब्लू व्हेल चेलेंज’ गेम?
इस गेम में 50 टास्क होते हे जिन्हें प्लयेर को पुरे करने होते हे. हर टास्क के बाद प्लेयर को अपने हाथ पर एक कट लगाना होता हे. कभी इसमें रात को उठकर कब्रिस्तान जाने को कहा जाता हे तो कभी सुबह 4:30 बजे उठकर डरावनी मूवी देखने को कहा जाता हे. हर टास्क के बाद विडियो या सेल्फी लेकर एडमिन को भेजनी होती हे जिससे गेम का टास्क पूरा होता हे. आखिर में 50 वें टास्क में प्लेयर को अपनी जान देकर इस गेम को पूरा करना होता हे. जब प्लेयर मरता हे तो उसके हाथ पर व्हेल यानी मछली की आकृति बन जाती हे.

कैसे फंसते हे इसमें लोग?
सच में यह कोई गेम नहीं हे जिसे गूगल प्ले या गूगल से डाउनलोड किया जा सके. यह एक लिंक हे जो लोगों तक पहुँचाया जाता हे इस लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने वाले व्यक्ति का सारा डाटा हैक हो जाता हे और उस लिंक को भेजने वाले बंदे के पास पहुँच जाता हे. फिर धमकी देकर इस गेम को खेलाया जाता हे. एक के बाद एक खतरनाक टास्क देकर इस गेम को आगे बढ़ाया जाता हे. इसमें टास्क मोबाइल पर मेसेज करके दिए जाते हे. इसमें जिस नंबर से कॉल या मेसेज आता हे वो भी बाहर के होते हे.

अगर कोई बीच में इस गेम को छोड़ना चाहता हे तो उसे धमकी दी जाती हे की तुम्हारा सारा डाटा हमारे पास हे इसका गलत यूज़ किया जा सकता हे और तुम्हारे परिवार को नुकसान पहुँचाया जा सकता हे. इसी डर के कारण लोग इस गेम के भंवर में फंसते जाते हे और अपनी जान तक दे देते हे. इस गेम को बनाने वाले लोग कमजोर दिल वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हे.

जानिये इस गेम से बचकर निकले शुभम की कहानी?
शुभम ईकलोता ऐसा बन्दा हे जो इस गेम को बीच में छोड़कर आया हे और एक मिशाल पैदा की हे. उसने कहा की इस गेम को बीच में छोड़ने पर उसे बहुत सी धमकी भरे कॉल और मेसेज आने लगे, उसके परिवार को जान से मारने की धमकी तक दी गई, लेकिन अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के बलबूते शुभम मौत के इस गेम से बचकर निकल गया. उसने कहा की एडमिन लोग सिर्फ धमकी देते हे करते कुछ नहीं हे, यह लोग कमजोर दिल वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हे जो इनकी बातों में आ जाते हे.


नोट:- अगर आपके पास भी unknown link आये तो उस पर क्लिक ना करें. किसी भी तरह के unknown people से बात ना करें. समझदारी दिखाकर आप अपनी जान बचा सकते हे.

Tags - What is Blue Whale Game, Danger Game, Blue Whale Challenge.


This post first appeared on Hindi News, please read the originial post: here

Share the post

जानिये ब्लू व्हेल गेम का भयानक सच और जानिये मौत के इस गेम से बचकर निकले शुभम की कहानी

×

Subscribe to Hindi News

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×