Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

RJ Naved Biography in Hindi । आर जे नावेद का जीवन परिचय

RJ Naved Biography in Hindi । आर  जे नावेद का जीवन परिचय

ImageSource : 24billions.com

हाय दोस्तों, मैं हु RJ Naved ( RJ Naved Biography ) और मै रेडियो मिर्ची मै जॉब करता हूँ । मैं UP के एक छोटेसे गाव के गवरमेंट स्कूल मै पढ़ा हूँ । मैंने अपने 6th क्लास से इंग्लिश पढ़ना शुरु की है । जब पहली बार हमें इंग्लिश पढ़ाने टीचर आये तो किसी ने पूछा की INN का मतलब क्या है तो टीचर ने बताया अन्दर, तो उसने कहा वो वाला IN नहीं, INN वाला इन का क्या मतलब है तो टीचर ने कहा थोडासा और अन्दर । तो इस बात से आप समज सकते है की हमें कैसे पढाया होगा ।

मै रेडियो करता हूँ और मैंने रेडियो जॉइन किया 2004 मै । बहुत साल पहले मै एयरटेल ऑफिस मै जॉब करता था। वहाँ मै बैठता था तो मुझे बताया गया की किसी भी कस्टमर का कॉल आये तो उनके प्रॉब्लम solve करें और कस्टमर के साथ अलग टोन मै बात करनी पड़ती थी । लेकिन बाद मै मुजे realize हुआ की ये वो नहीं मै जो करना चाहता हु क्युकी यहाँ पे आप जो वो आपको नहीं दिखाना होता , यहाँ पे आपको उन्हीकी एक जैसी टोन मै कस्टमर को हैंडल करना पड़ता है और उनके प्रॉब्लम solve करने पड़ते है । वहा पर तो वो मुजे रातके टाइम बिठा देते थे क्युकी मै अलग तरह की आवाजो की नक़ल करता था । मैं रात को 2-3 बजे लडको के कॉल्स हैंडल करता था और लड़की के आवाज़ मै बात करता था और उनको प्लान बेचता था।

Rahul Dravid Biography in Hindi । राहुल द्रविड़ का जीवन परिचय

हाहाहा….. और सच कहु तो वो मुझसे मेरे रात के प्लान के बारे मै पूछते ते और पटाने की कोशिश करते थे और मै उनसे पटती भी थी … और कुछ लडको को तो शादी का
भी वादा दे चुकी थी …..   पर मुजे मज़बूरी से पैसे की जरुरत थी तो ये सब करना पड़ता था ।

ImageSource : starsunfolded.com

पर एक दिन मेरे मोबाइल पर मेसेज आया की अगर आपको RJ बनना है तो ये नंबर डायल करे तो उस समय वो नंबर डायल करने को पैसे नहीं थे । तो मेरे दोस्त से मोबाइल लेके मैंने नंबर डायल किया तो उन्होंने बताया की Delhi Times के first पेज का first आर्टिकल पढिये पर तो ना मेरे पास पेज था और ना आर्टिकल पर फिर भी मैंने ऑडिशन दिया । लेकिन ऑडिशन देते समय अचानक अजान शुरू हुई तो मै भागते हुये एक दुकान चला गया की जहाँ बहुत सन्नाटा रहता था तो वहाँ मैंने ऑडिशन दिया और ऑडिशन मै सिलेक्ट हो गया । जब मैंने रेडियो जॉइन किया तो बहुत सारे लोगो ने बताया की इस तरह करना है, उस तरह से करना है, हर एक field मै अपना अपना एक तरिका होता है और उस हिसाब से हमें खुद मै changes करने पड़ते है । जैसे जैसे लिसनर बदले उनके अनुसार हमें ही बदलना पड़ता है ।

MS Dhoni Biography in Hindi । महेंद्रसिंह धोनी का जीवन परिचय

मैंने बिज़नस स्टडी मै बैचलर की है और वो पूरी करके मै दुबई चला गया क्यूंकि मुझे लगता था वहाँ बहुत पैसा मिलता है लेकीन वहा पे 12 घंटे खड़े रहके उनको प्लान समजाना पड़ता था तब जाके मुजे 1000 dirham मिलते थे और उसिमै मुजे पूरा खर्चा निकलना पड़ता था । लेकिन फिर मै इंडिया लौटा और रेडियो शुरू किया । और हमने रेडियो मै प्रैंक कॉल ( RJ naved prank calls )  मेसेज देना शुरू की उस शो से हम सिर्फ लोगों को हंसाते नहीं थे थोड़े रुलाते थे और लोगों को कुछ सबक भी सिखाते थे और कुछ ऐसे भी प्रैंक करते की उनको उनके तरीके से सिखाते । मेरे इसी अंदाज़ को बहोत सारे लोगो ने इसे सराहा, तारीफ की, अच्छा कहा और उसीका नतीजा है की मै आज यहाँ पे आपके सामने खड़ा हु ।

दुनिया की हर काम मै आप जैसे है वैसे ही दिखाना बेहतरीन है अगर आप खुद को बदलकर काम करे तो वो मुश्किल है इसीलिए आप जैसे है वैसे ही दिखाना चाहिये ।

अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने मै लग जाती है । मै इसमें यकीन नहीं रखता क्यूंकि कायनात से ना सिर्फ मांगो कुछ खुद भी करो तो ही मिलता है ।

यदि आपके पास Hindi में कोई Article,Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail ([email protected]) करें.
यदि आपको ये कहानी पसंद आई हो तो इसे जरुर शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और निचे कमेंट करे.

The post RJ Naved Biography in Hindi । आर जे नावेद का जीवन परिचय appeared first on SPOT yourstory.



This post first appeared on Spotyourstory, please read the originial post: here

Share the post

RJ Naved Biography in Hindi । आर जे नावेद का जीवन परिचय

×

Subscribe to Spotyourstory

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×