Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फ़्री वेबसाइट कैसे बनाये 10 मिनट में हिंदी में जानकारी (Complete Guide )

क्या आप जानते है कि Free Website Kaise Banaye अगर नही तो आप बिलकुल सही जगह आये है .

अगर आप भी एक Website Blog शुरू करना चाहते हैं तो यह एक बहुत अच्छा Thought है! Blogging न केवल एक मनोरंजन है बल्कि आप Website बनाकर दूसरों की समस्याओं को दूर करके उनकी सहायता कर सकते है.

और अपने आप को एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित कर सकते है और website blog से पैसे भी कमा सकते है.

आज मैं आपको यही बताऊगा के Free Website Kaise Banaye . Website बनाना आज के दौर मे कोई भारी काम नही है लेकिन जिन लोगो को ये नही पता है उनके लिए ये एक कठिन काम हो सकता है.

Internet पर ऐसे बहुत से Platform मोजूद है जिससे आप Free Website बना सकते है .

आज में आपको Google के ही एक Platform जो की Blogger.com है उसके बारे मे बताऊगा जिसकी मदद से आप 10 Minutes मैं Free वेबसाइट बना सकते है.

लेकिन उससे पहले मैं आपको बता देता हूँ के आपको Website क्यो बनानी चाहये ? और Website के क्या-क्या फायदे है?

  • Read– Online Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike
  • Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ? Paise Kamane Ke 5 Best App

Website ब्लॉग क्यो बनानी चाहये ? Website के क्या-क्या फायदे है ?

अगर आप Internet पर अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते है और ये चाहते है के सारी दुनिया आपको जाने इसके साथ-साथ आप पैसे भी कमाना चाहते है तो Website/ Blog एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिये आप इंटरनेट पर नाम और पैसे दोनो ही कमा सकते है.

मैं आपको कुछ ज़रूरी Points बता देता हूं जिसके लिए आपको भी अपनी Website/Blog बनानी चाहये :

1.अगर आप Internet के माध्यम से पूरी दुनिया मे नाम कमाना चाहते है.
2.अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है.
3.अगर आप अपनी Knowledge को पूरी दुनिया के साथ Share करना चाहते है.
4.अगर आप अपना खुद का Online Business शुरू करना चाहते है.

Website/Blog बना कर आप उसमे कुछ भी जानकारी Share कर सकते है जिसे पूरी दुनिया मे लोग कही से भी पढ़ सकते है और उसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते है.

अगर आपकी Website आगे जाकर Popular होती है तो उससे आपका नाम होगा और आप अपनी वेबसाइट से ज़्यादा से ज़्यादा पैसे भी कमा पायेगे.

Free Website Kaise Banaye 10 मिनट में हिंदी में जानकारी (Complete Guide ) : 

Internet पर आज ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जिनसे आप फ्री में Blog बनाकर पैसे कमा है और जो सबसे Popular प्लेटफार्म है वो ये है :

1.Blogger
2.Wordpress

इन दोनों है प्लेटफार्म से आप Free Website Blog Bana Skte है लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा की Blogger Par Free Website Kaise Banaye ? Blogger एक ऐसा प्लेटफार्म है जो के Google द्वारा बनाया गया है.

Blogger पर Website Blog Bnane के लिये आपको एक Gmail Account की ज़रूरत पड़ेगी अगर आपके पास Gmail Account है तो आप आसानी से Blogger Par Blog Bana Skte Hai .

याद रहे की आपका Gmail Account आपके Google+ Account के साथ Connect होना चाहये.

यह सब Steps Complete करने के बाद अब आपको नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करना है:

Step 1:

सबसे पहले आप Blogger.com की वेबसाइट पर जाये उसके बाद आपको यहा पर अपने Gmail Account से Log in कर लेना है.

Step 2:

जैसे ही आप Log in कर लेते है आपके सामने एक New Page open होगा यहा पर आपको Create New Blog के ऊपर Click कर देना है.

Step 3:

जब आप New Blog पर Click कर देते है तो आपके सामने एक New Box Open होकर आ जाता है जहा पर आपको अपने New Blog की सारी details fill करनी होंगी जैसे की Blog Title,Address, Theme,etc.

1.Blog Title: सबसे पहले आपको Title लिखना होता है, Title आपके Blog का नाम होता है जिस name से आप अपना blog बनाना चाहते है.

जैसे की मेरे Blog का नाम Zaidi Tech है वैसे ही आपको भी कोई अच्छा सा name देना है .

2.यहा पर आपको अपने Blog का नाम देना है मतलब की आप अपने Blog को क्या नाम देना चाहते है जैसे के मैंने example के लिए Zaiditech.blogspot.com लिया है.

अगर Address available होता है तो ” The Blog Adress Is Available “ लिखा हुआ आ जाता है .

3. Theme: अपने Blog के लिए एक अच्छी से Theme Choose करनी होगी जिसे आप बाद में आने मर्ज़ी से बदल भी सकते है.

4.अब आपको “Create Blog “ के button पर click कर देना है.

फिर जैसे ही आप “Create Blog” पर Click करेगे आपका Blog बनकर तैयार हो जायेगा और आपके सामने blog का dashboard open हो जाएगा.

आप view blog के button पर click करके अपने blog/website को देख सकते है और अगर आप अपने blog पर post लिखना चाहते है तो आप “new post” पर click करके अपने blog पर post publish कर सकते है .

तो दोस्तो आज मैंने आपको Free Website Kaise Banaye इसके बारे मे बताया मुझे उम्मीद है के आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी और अब आप भी Free Website Kaise Banaye सिख गए होंगे.

अगर आपको Free Website Kaise Banayeइसके बारे मे और भी जानकारी चाहये या फिर आप और कुछ पूछना चाहते है तो आप नीचे Comment box में comment करके हमसे पूछ सकते है मैं आपकी परेशानी को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगा

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी है तो फिर आप इसे social media ओर अपने दोस्तों के साथ एक बार ज़रूर share करें आपके share करने से हमारी website को भी help मिलेगी ।

  • Read Also —
  • Sitemap Kya hai ? Website Blog Ke Liye Sitemap Kaise Banaye ?

The post फ़्री वेबसाइट कैसे बनाये 10 मिनट में हिंदी में जानकारी (Complete Guide ) appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

फ़्री वेबसाइट कैसे बनाये 10 मिनट में हिंदी में जानकारी (Complete Guide )

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×