Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जाते है ?

दोस्तो, वैसे तो blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जैसे की Adsense, Paid Services,etc लेकिन आज इस article में हम जानेंगे की Affiliate Marketing kya hai.

जिसमे बिना invest करे आप लाखो रुपये तक कमा सकते है बल्कि कई लोग इससे अच्छे पैसे कमा भी रहे है.

यह एक बहुत ही simple तरीका है online पैसे कमाने का आप इससे पैसे कमाने के लिये facebook,whatsapp, etc का इस्तेमाल भी कर सकते है और अपनी कमाई घर बैठे कर सकते है.

Affiliate Marketing Kya Hai ?

Affiliate Marketing का मतलब होता है किसी कंपनी के affiliate program को join करके , उनके products को अपने sources जैसे blog/website,etc के through sell करवाना जिसके बदले में वो कंपनी आपको commission देती है.

  • ● इसे भी पढ़े –
  • Uc News App Se Paise Kaise Kamaye ?
  • Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye ?

जैसे की अगर आप amazon site के product का affiliate link कही भी share करते और कोई उस link पर जाकर वो product खरीद लेता है तो amazon आपको उसका commission देगी.

Affiliate Marketing कैसे काम करता है ?

जब किसी कंपनी को अपने products को promote करना होता है तो वो अपना affiliate program शुरू करती है.

फिर जब कोई उस program को join करता है तो कंपनी उसे अपने products को promote करने के लिये links देती है जिसे वो अपनी website या blog पर लगा लेता है.

अब जब भी कोई visitor उस link पर click करके कंपनी की वेबसाइट पर पहुँचकर कोई भी product खरीदता है तो उसके बदले में कंपनी उसे commission देती है.

Popular Affiliate Marketing sites कौन-कौन सी है ?

वैसे तो आपको बहुत सी affiliate marketing companies मिल जायेगी लेकिन मैं आज आपको कुछ popular और best companies के बारे मे बताऊंगा जो आपको ज़्यादा commission भी देती है .

अगर आप किसी कंपनी के Affiliate Marketing program में जाना चाहते है तो आप किसी भी सर्च engine पर company के नाम के आगे affiliate लिख कर search करदे अगर उस कंपनी का affiliate program होगा तो search होकर आ जायेगा .

Best Affiliate Marketing Sites :

1.Amazon Affiliate

2.Snapdeal Affiliate

3.Clickbank

4.Commision Junction

5.Ebay

Amazon Affiliate Marketing Program से पैसे कैसे कमाये ?

सबसे पहले तो आप जिस कंपनी का affiliate program join करना चाहते है उसके affiliate page में जाना है जैसे कि यदि आपको amazon affiliate join करना है तो आपको वहां एक new account create करना होगा जहा पर आपसे कुछ ज़रूरी जानकारी पूछी जाती है जैसे की –

Name
●Address
●Email Id
●Mobile Number
●Pencard Detail
●Blog/Website Url ( जहां आप कंपनी के product promote करेंगे )
●Payment Details ( जहां पर आपकी सारी earning भेजी जायगी )

जब आप रजिस्टर कर लेते है तो कंपनी आपके blog को check करने के बाद आपको confirmation mail send करती है .

रजिस्टर करने के आप जब login करेगा तो आपके सामने एक dashboard आयेगा जहां पर आपको products को choose करके उसके affiliate link को copy कर लेना है.

और उसे अपने blog/site या फिर social media पर share कर देना है जहां से लोग उस product को खरीदे और आप पैसे कमा सके .

Read Also — Free Mai Website/Blog Kaise Bnaye full guide

Affiliate Marketing से पैसे कैसे मिलते है ?

यह एक ऐसा सवाल है जिसे हर affiliate marketing start करने वाला जानना चाहता है.

लेकिन इसका कोई एक जवाब नही है ये कंपनी के ऊपर भी depand करता है कुछ companies ऐसी है जो paypal या direct cheque से payment करती है.

अगर आपका paypal account नही है तो अभी जाकर बना लीजिए paypal में बस आपको अपने indian bank account को link करना पड़ता है.

फ़िर उसके बाद आप कोई भी international payment आसानी से receive कर पायगे क्योंकि ज़्यादातर affiliate companies paypal के ज़रिये ही payment करना पसंद करती है.

फिर आप उस payment को paypal से direct अपने bank account में transfer कर सकते है.

अगर indian companies की बात करे तो वो आपका payment direct आपके bank account में transfer कर देती है जैसे की amazon और snapdeal .

तो दोस्तो, आज मैंने आपको बताया की Affiliate Marketing Kya Hai उम्मीद है की आपको Affiliate Marketing Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाये जाते है इसके बारे मे जानकारी मिल गई होगी.

मैं अभी इसके बारे मे आगे और भी articles आपके साथ share करुगा जिससे आपको और भी ज़्यादा जानकारी मिलेगी.

अगर आपके मन मे affiliate marketing से related कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट box में comment करके हमसे पूछ सकते है.

आपकी पूरी सहायता की जायेगी और एक बार इस पोस्ट social media पर ज़रूर share करे जिससे की और भी लोगो तक हमारी ये post पुहंच सके .

The post Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जाते है ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये जाते है ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×