Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Android Root क्या है और Mobile Root करने के फायदे और नुकसान क्या है ?

अगर आप google पर ये सर्च कर रहे है कि Android Root क्या है तो आप बिल्कुल सही जगह आये है आज इस पोस्ट में मैं आपको यही बताऊंगा की Android Root क्या है और Mobile Root करने के फायदे और नुकसान क्या है ?

दोस्तो Android एक popular operating system है जो कि गूगल द्वारा बनाया गया है और बाकी मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले operating system से काफी ज्यादा use किया जाता है अगर आप अपने आसपास देखेंगे तो आपको ज़्यादातर Android Mobiles ही नज़र आयेंगे.

Android Mobiles में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है और कुछ extra फीचर्स भी होते है जो कि छुपे हुए होते है जिन्हें आप Root करे बिना नही चला सकते है लेकिन बहुत से लोगो को ये नही पता होता है कि Android Root क्या है और Mobile Root करने के फायदे और नुकसान क्या है .

  • Read Also –
  • Adnow क्या है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
  • Online Internet से पैसे कैसे कमाये – Internet से पैसे कमाने के 20 Best तरीके
  • Paytm से पैसे कैसे कमाये जाते है ? Paytm से पैसे कमाने के बेस्ट तरीके

तो आइये अब बिना देर किये जानते है कि Android Root क्या है और Mobile Root करने के फायदे और नुकसान क्या है .

Android Root क्या है ? What is Root in Hindi

जब भी हम कोई नया Android मोबाइल खरीदते है तो कम्पनी द्वारा उस मोबाइल में कुछ फीचर्स दिए जाते है जिन्हें हम आसानी से इस्तेमाल कर सकते है लेकिन कुछ अधिक फीचर्स और भी होते है जो कि hidden होते है जिन्हें आप बिना Root करे नही चला सकते है.

Android Root का सीधा सा मतलब यही होता है की अपने मोबाइल में मोजूद extra features को unlock करना जिससे कि Android Mobile Root करके आप अपने मोबाइल में कुछ भी बदलाव कर सकते है आपका पूरा control आपके मोबाइल के ऊपर हो जाता है.

Android Root करने से आपके मोबाइल से बहुत सारी limitations हट जाती है जैसे कि आप मोबाइल Update कर सकते है और किसी भी App को हटा सकते है.

लेकिन Android Root करने के फायदों के साथ-साथ कुछ नुकसान भी होते है इसलिए आपको Mobile Root करने से पहले इन्हें जान लेना चाहिये ताकि बाद में आपको कुछ परेशानी न हो .

Android Root करने के फायदे :

Android Root क्या है ये तो आपको पता चल गया होगा लेकिन Root करने के फायदे क्या होते है ये भी आपको जान लेना चाहये जिससे आप और ज़्यादा Android Rooting के बारे में समझ पायेंगे .

1. रुट करने के बाद आप कंपनी द्वारा दी गयी पहले से मोजूद Apps को आसानी से delete कर सकते है.
2.Root करने के बाद आप अपने मोबाइल को full access कर सकते है किसी भी file को delete या edit कर सकते है.
3.Rooting से आपके मोबाइल की internal storage भी बढ़ जाती है आप किसी भी app को external storage में transfer कर सकते है.
4.आप अपने हिसाब से मोबाइल को customize कर सकते है कोई भी font लगा सकते है या कोई भी रंग इस्तेमाल कर सकते है.
5.कुछ Apps ऐसी भी होती है जो सिर्फ रुट Mobile में चलती है आप उन्हें भी चला सकते है.
6.अपनी डिवाइस का full backup भी ले सकते है.
7.costum rom का इस्तेमाल करके मोबाइल के software को नये version में अपडेट भी कर सकते है.

  • इसे भी पड़े
  •  Youtube Se Paise Kaise Kamaye Video Post Karke

  • Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ? Paise Kamane Ke 5 Best App

  • IMEI Number क्या है और मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करे ?

Android Root करने के नुकसान :

जिस तरह Mobile Phone Root करने के कुछ फायदे है वही कुछ नुकसान भी मोजूद है जिसका बारे में भी आपको पता होना चाहये –

1.Android Root से आपके मोबाइल की वारंटी खत्म हो जाती है और कंपनी root mobile को repair करने से भी मना कर देती है लेकिन अगर आप चाहे तो root mobile को आप unroot करके भी वारंटी वापस पा सकते है.
2.अगर root करते समय आपने कोई step गलत कर दिया है तो आपका मोबाइल खराब भी हो सकता है और आपका मोबाइल कंपनी के logo से आगे ही नही बढ़ता है.
3.root करने से आपके मोबाइल की सिक्योरिटी कम हो जाती है कोई भी 3rd पार्टी app आपके मोबाइल को hack कर सकती है.
4.root करने के बाद आपके पास कम्पनी की तरफ से official software update नही आता है.

दोस्तो मुझे उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा कि Android Root क्या है और Mobile Root करने के फायदे और नुकसान क्या है ?

लेकिन अगर आपको कोई बात समझ नही आती है तो आप नीचे comment करके पूछ सकते है.

The post Android Root क्या है और Mobile Root करने के फायदे और नुकसान क्या है ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

Android Root क्या है और Mobile Root करने के फायदे और नुकसान क्या है ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×