Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Adnow क्या है ये कैसे काम करता है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ?

क्या आप जानते है कि Adnow क्या है ये कैसे काम करता है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ? और Adnow के ads अपने blog पर लगाकर पैसे कैसे कमाये जाते है ?

अगर आप एक blogger है तो आप ये जानते ही होंगे कि Google Adsense सबसे best ads network है लेकिन इसके rules थोड़े सख्त है जिसकी वजह से adsense account approve होना इतना आसान नही है.

और अगर approve हो भी जाता है तो ये किसी-किसी site पर काफी कम cpc ( cost per click ) देता है खास तौर पर कुछ hindi blogs को काफी कम cpc मिलता है जिसकी वजह से वो थोड़े परेशान रहते है.

इसी परेशानी को दूर करने के लिये आज मैं आपको Adnow ad network के बारे में बताऊंगा जिसके ads अपने blog पर लगाकर आप पैसे कमा सकते है और इसका cpc भी काफी अच्छा मिलता है.

तो बिना देर किये आइये जानते है कि Adnow क्या है और ये कैसे काम करता है ?

  • Read Also – Online घर बैठे पैसे कैसे कमाये 5 आसान तरीके
  • Online Internet से पैसे कैसे कमाये – Internet से पैसे कमाने के 20 Best तरीके

Adnow क्या है ? What Is Adnow ?

दोस्तो Adnow एक ऐसा advertisement Network है जो Native ads provide करवाता है  इसके ads अपने ब्लॉग पर लगाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते है.

Adnow काफी popular ads नेटवर्क है जो लगभग 110 से ज़्यादा देशों में अपनी सर्विस देता है. Adnow ने publishers के लिये अपनी service देने की शुरुआत December 2015 में करी थी और काफी कम समय मे ही अच्छा मुकाम हासिल कर लिया था .

आज इसके साथ 170,000 से भी ज़्यादा Publisher काम कर रहे है और 1700 से ज़्यादा advertisers जुड़े हुए है जिसकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है .

Adnow की सबसे अच्छी बात ये है कि ये native ads देता है मतलब की अगर आप हिंदी blog चलाते है तो ये आपको हिंदी font में ads provide करवाता है.

जो कि आपके articles के बीच मे घुल मिल जाते है और आपको ads पर ज़्यादा click भी मिल जाते है. Adnow को adsense का काफी अच्छा alternative भी कहा जाता है.

Adnow Ads के क्या-क्या फायदे है ?

दोस्तो Adnow ads के बहुत से फायदे मोजूद है जो दूसरे ads network में आपको नही मिलते है. मैंने आपको नीचे कुछ फायदे बताये है जो आपके लिये जानने ज़रूरी है :

● Adnow Ads network का सबसा बड़ा फायदा तो ये है कि अगर आपकी वेबसाइट hindi या किसी दूसरी regional language में है तो भी आप इस नेटवर्क में join करके अपने blog पर native ads लगा सकते है.

● Adnow network आपको adsense के मुकाबले काफी जल्दी payment दे देता है इसमे आपकी payment 1 हफ्ते के अंदर ही आपके पास आ जाती है.

◆ इस नेटवर्क में आप कमसे कम 20$ हो जाने पर redeem कर सकते है.

● इसमे आपको wire transfer, PayPal, payoner, के through payment दे देता है.

  • इसे भी पड़े
  •  Youtube Se Paise Kaise Kamaye Video Post Karke

  • Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ? Paise Kamane Ke 5 Best Apps

●Adnow के ads लगाने से आपकी website के ऊपर कोई गलत असर नही पड़ता है आपकी site की speed कम नही होती है और इसके ads पहले से check किये जाते है जो कि safe होते है.

◆Adnow के ads आप अपने हिसाब से customize करके लगा सकते है जो करना काफी आसान है.

◆ इसमे आप अपने ads के सारी details भी देख सकते है जिसमे आपको पता चलता रहता है कि कितने लोगों ने ads को देखा और कितने लोगों ने click किया.

क्या Adnow नेटवर्क के Ads को Adsense के साथ लगाया  जा सकता है ?

यह एक ऐसा सवाल है जिसके जवाब देना बेहद जरूरी है क्योंकि adsense के rules के हिसाब से आप दूसरे ads network के ads नही लगा सकते है इसीलिए बहुत से blogger दूसरे ads लगाने से डरते है.

लेकिन आज ऐसी बहुत सी websites मोजूद है जो adnow ads के साथ मे adsense के ads भी लगा रही है और उनका adsense का account भी बिल्कुल safe है.

काफी ऐसे bloggers है जो दोनो ads network से ही काफी अच्छे पैसे कमा रहे है और उनको दोनो ads network के ads लगाने से कोई भी परेशानी नही आई है इसीलिए आप भी दोनो के ads साथ मे लगा कर ज़्यादा पैसे कमा सकते है.

Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ?

दोस्तो Adnow क्या है ये जानने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है या फिर Adnow पर Account कैसे बनाया जाता है .

Adnow से आप अपने blog के माध्यम से आसानी से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिये आपके blog पर visitors अच्छे होने चाहये 100-200 page views per day के साथ आप adnow से अच्छे पैसे नही कमा सकते है.

पहले आपको अपने blog पर visitors की संख्या बढ़ानी होगी और जब आपकी site पर visitors आने लगेंगे तो आप adnow से काफी अच्छे पैसे कमा पाएंगे.

तो आइये जानते है कि Adnow से पैसे कैसे कमाये अपना account बनाकर :

Step 1 :

1.सबसे पहले आपको adnow की official वेबसाइट पर जाना है :

यहा पर click करके जाये .

2. जब एक बार आप adnow की site पर आ जायगे तो आपको sign up के button पर click कर देना है.
3.click करते ही आपके सामने registration form open होकर आ जायेगा जिसे आपको fill करना है.

Name – यहाँ पर आपको अपना full name डालना है.
Email – अपना email address डाले जिससे आप account बनाना चाहते है.
Password – यहाँ एक अच्छा सा strong password डाले जो आपको आसानी से याद भी रहे.
Confirm Your Password – जो आपने password डाला है उसे दोबारा डाले.
I accept and agree to all of the terms and conditions – यहाँ एक box है उसपर टिक करदे.
I Am Not A Robot – यहाँ पर आपको click करके ReCapcha को verify कर देना है.
Submit – एक बार दोबारा अपनी detail check करने के बाद इस button पर click करदे.

इस form को भरने के बाद आपके email address पर एक Confirmation का mail आयेगा जिसमे आपको एक link भी दिया जायेगा. उसपर click करके अपने account को activate कीजिये.

पड़े — Bitcoin क्या है और ये कैसे काम करता है ?

India में Bitcoin कैसे और कहाँ से खरीदे ?

Step 2 :

अपने account को activate करने के बाद आपको login करना है और Add Site के button पर click करना है . जहाँ पर आपको अपने blog की details देनी है जैसे कि :

1.Website Name – आप जिस site पर ads लगाना चाहते है यहाँ पर आपको उसका name देना है.
2.Website Address – यहाँ पर आपको अपने blog का address देना है.
3.Website Language – आपकी website जिस language में है उसे select करे.
4.Website Traffic – इस option में अपने blog का traffic select करे.
5.Add– इस button पर click करदे.

Click करते ही आपके सामने एक new pop-up open होगा जिसे अच्छे से पढ़कर आपको OK के button पर click कर देना है.

Ok के button पर click करते ही आपकी site successfully add हो जायेगी और आपके सामने एक new dashboard open होकर आ जायेगा.

जिसमे आप add widget पर click कर अपने ब्लॉग के लिये ads बनाकर अपने blog पर लगा सकते है और adnow से पैसे कमा सकते है.

तो दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ गया होगा कि Adnow क्या है ये कैसे काम करता है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है.

लेकिन अगर आपको adnow ads network से related कोई परेशानी आती है तो आप comment box में comment करके पूछ सकते है.

The post Adnow क्या है ये कैसे काम करता है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

Adnow क्या है ये कैसे काम करता है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×