Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IMEI Number क्या है और मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करे ?

IMEI Number से मोबाइल Phone को track किया जा सकता है ये तो आपने सुना ही होगा,लेकिन क्या आप जानते है कि ये IMEI Number क्या है,कैसे काम करता है और अपने मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करे ?

जब भी आपने कोई नया Mobile लिया होगा तो आपने ये देखा होगा कि सभी Mobile में Imei नंबर ज़रूर होता है और न सिर्फ Mobiles बल्कि ये टैबलेट और इंटरनेट चलाने वाले Usb Modems में भी मोजूद होता है.

लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर ये IMEI Number क्या होता है ये Mobiles के साथ क्यो जुड़ा होता है ये कैसे काम करता है और IMEI Number से मोबाइल Phone को कैसे track किया जाता है.

तो अब बिना देर किये आइये जानते है कि ये IMEI Number क्या होता है ये कैसे काम करता है और IMEI Number के क्या-क्या फायदे है ?

IMEI Number क्या है ?

IMEI मतलब International Mobile Equipment Identity जिसे की हिंदी में अंतरराष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान कहा जाता है.

ये 15 डिजिट का एक ऐसा Number होता है जो कि हर मोबाइल,टैबलेट,Usb Modems, जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में मोजूद होता है लेकिन हर उपकरण में ये अलग-अलग होता है.

  • Read Also –
  • Adnow क्या है और Adnow से पैसे कैसे कमाये जाते है ?
  • Online Internet से पैसे कैसे कमाये – Internet से पैसे कमाने के 20 Best तरीके

जब आप कोई नया मोबाइल खरीदते है तो ये IMEI नंबर आपको मोबाइल के बॉक्स पर या बिल receipt पर लिखा हुआ मिल जाता है,असल मे IMEI नंबर एक ऐसा unique number होता है जिससे कि मोबाइल की पहचान की जाती है.

मोबाइल की पहचान के अलावा IMEI Number का प्रयोग उपकरण को block करने के लिये भी किया जाता है. मोबाइल चोरी हो जाने पर पुलिस इस IMEI Number की सहायता से ही मोबाइल phone की लोकेशन का पता  लगा लेती है.

IMEI Number के क्या-क्या फायदे है ?

बहुत से लोगो ने IMEI नंबर के बारे में सुना तो होता है लेकिन उन्हें ये नही पता होता है कि IMEI Number क्या है और इसके क्या फायदे होते है . IMEI Number के कुछ फायदे मैं आपको बता रहा हूं जो आपके लिये जानने ज़रूरी है :

1.IMEI Number से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है.
2.मोबाइल चोरी हो जाने पर पुलिस इस नंबर से चोर का पता लगा सकती है.
3.IMEI नंबर से ये भी पता लगाया जा सकता है कि आपके मोबाइल में कोनसे नेटवर्क का सिम कार्ड है और उसका क्या नंबर है.
4.इससे मोबाइल को track भी किया जा सकता है.

IMEI Number का पता कैसे लगाया जाता है ?

IMEI Number क्या है ये जानने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि IMEI Number कैसे पता किया जाता है या फिर आपके mobile का IMEI Number क्या है ?

मैं आपको नीचे IMEI Number Check करने के कुछ तरीके बता रहा हूं जिससे आप अपने IMEI Number का पता लगा सकते है –

1 : USSD Code से IMEI Number कैसे पता करे :

यह एक ऐसा तरीका है जो बहुत आसान और हर मोबाइल में काम करता है इस तरीके से IMEI नंबर जानने के लिये बस आपको *#06# dial करना है और आपका IMEI नंबर आपके सामने आ जायेगा.

2: Android Phone में IMEI Number कैसे पता करे:

Android में जानने के लिये आपको “Setting” Menu में जाना है और उसके बाद About Phone में जाना है.

3. iPhone में IMEI Number कैसे पता करे :

इसमे आप Setting>General>About Menu में जाकर अपना IMEI Number पता कर सकते है.

अगर आपको IMEI Number से अपने मोबाइल के बारे में और जानकारी चाहये तो आप IMEI.info पर जाकर पता कर सकते है.

अपने Mobile का IMEI Number कैसे पता करे :

ज़्यादातर सभी मोबाइल Phone में आप Setting में जाकर अपने Mobile का IMEI नंबर पता कर सकते है.

या फिर आप मोबाइल फोन की बैटरी पर भी देख सकते है  वहा भी IMEI नंबर लिखा होता है.

इन तरीकों से आप अपने Mobile का IMEI Number क्या है ये जान सकते है .

  • इसे भी पड़े
  •  Youtube Se Paise Kaise Kamaye Video Post Karke

  • Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ? Paise Kamane Ke 5 Best Apps

दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि IMEI Number क्या है ये कैसे काम करता है और अपने Mobile का IMEI Number कैसे पता करे ?

लेकिन अगर आपको कुछ भी समझने में कही भी परेशानी आती है तो आप बेझिझक पूछ सकते है मैं आपके सवालों का जवाब देना की पूरी कोशिश करूंगा.

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी share करे जिससे उन्हें भी IMEI Number क्या है  इस बारे में जानकारी मिल सके.

The post IMEI Number क्या है और मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करे ? appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

IMEI Number क्या है और मोबाइल का IMEI Number कैसे पता करे ?

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×