Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top 6 UPI Wallet Apps Paise Send Krne Ke Liye

दोस्तो जबसे नोट बंदी हुई है तभी से हमारे देश मे Cashless Payments और Digital India ने बहुत तेज़ी से रफ्तार पकड़ ली है हर कोई digital तरीके से paise send करने को कह रहा है, भारत सरकार ने भी इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है ताकि लोग बिना किसी परेशानी के किसी भी जगह पर बैठे बैठे अपने mobile से किसी को भी उसके Bank Account में Paise Send कर सके इसीलिए UPI ( Unifield Payment Interface ) की शुरुआत की गयी.

आज लगभग सभी Banks ने अपना अपना UPI Wallet App लांच कर दिया है जिससे उनके users को किसी को भी paise send करने में कोई परेशानी न हो, Google ने भी अपना UPI Wallet App लांच कर दिया है जिसका नाम Tez रखा गया है जिससे आप अपने मोबाइल से किसी को भी आसानी से paise send कर सकते है.

Read– Online Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike

Mobile Apps Se Paise Kaise Kamaye ? Paise Kamane Ke 5 Best Apps

दूसरी UPI Wallet Apps की तरह ही भारत सरकार ने भी अपना UPI Wallet App “BHIM” लांच कर दिया है जिसकी मदद से आप किसी के भी bank account मैं paise transfer कर सकते है ये.

UPI Wallet Apps के क्या-क्या फायदे है ?

आज के दौर में जहाँ समय की बहुत value समझी जाती है लोगो के पास इतना time नही होता है की वो घण्टो तक bank की लाइनों में लगे रहे या बैंको के चक्कर लगाते रहे UPI Wallet Apps एक ऐसा रास्ता है जिससे आप बिना बैंक जाए और बिना time waste करके अपने घर बैठे ही किसी को भी उसके bank account में direct पैसे भेज सकते है और इसके लिए आपको debit card या credit card की भी ज़रूरत नही है.

UPI Wallet Apps से किसी को पैसे भेजने के लिए आपको किसी document की भी ज़रूरत नही है सिर्फ आपके पास आपका Account Number और एक मोबाइल नंबर होना चाहये, इन Apps से आप Mobile Recharge,Dth Recharge,और किसी भी तरह का recharge कर सकते है,इसके साथ ही आप अपने account की सभी details अपने मोबाइल पर देख पायगे.

इसे भी पढ़े –

Uc News App Se Paise Kaise Kamaye ?

Mobile Phone ki location ka pta kaise lgaye ?

Top 6 UPI Wallet Apps Paise Send karne Ke Liye ?

आज जब हर कोई अपनी Upi App लांच कर रहा है तो ये तय करना बहुत मुश्किल हो जाता है कि कोनसी UPI App का इस्तेमाल किया जाए आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए मैं आपको Top 6 UPI Wallet Apps के बारे में बता रहा हो जिसमें से आप अपनी पसंद की कोई भी App अपनी सुविधा के हिसाब से use कर सकते है.

1.BHIM UPI App:

BHIM App को भारत सरकार ने Cashless Payments को बढ़ावा देने के लिए लांच किया था. इस App को बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है, इसमे आप सिर्फ ifsc code की मदद से किसी को भी direct उसके bank account में पैसे transfer कर सकते है.

अगर किसी वजह से आपके पास इंटरनेट सुविधा नही है तब भी आप BHIM UPI App से पैसे ट्रांसफर कर सकते है क्योंकि इस App को आप offline भी इस्तेमाल कर सकते है । इसे आप Google Play Store से फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

2. Google Tez UPI App:

Google Tez UPI App को Google ने अभी कुछ समय पहले ही लांच किया है जो की बाकी UPI App की तरह ही काम करता है । क्योंकि ये google की App है इसीलिए इसे काफी कम समय मे ही काफी लोगो ने अपने mobile phone में install कर लिया है.

Tez UPI App की मदद से आप पूरे भारत मे कही भी किसी भी bank में पैसे भेज सकते है । सबसे अच्छी बात ये है कि Tez App को install करने पर आपको 51 रुपये का bonus मिलता है और साथ ही अगर आप Tez UPI App में किसी को invite करते है तो आपको 51 रुपये और मिल जाते है । आप चाहे तो लोगो को invite करके भी इस App से अच्छे पैसे कमा सकते है. इस App को भी आप Play Store से download कर सकते है ।

3.Phone Pe UPI App:

Phone Pe UPI App भी इस समय काफी popular UPI App है किसी को पैसे भेजने के लिए बस आपको एक बार इस App में अपने bank account को connect करना है और उसके बाद आप किसी भी bank में पैसे transfer कर सकते है ।
और पहली बार जब आप इस App में Transaction करेंगे तो आपको 50% Cashback भी मिल जाता है इसी वजह से ये App और भी ज़्यादा Popular होता जा रहा है. ये UPI App आपको play store पर मिल जायेगी जहाँ से आप इसे आसानी से install कर सकते है ।

Read Also —

Free Mai Website/Blog Kaise Bnaye full guide

Free Blog Bnane Ke Bad Kya Karna Chahya

4.SBI Pay UPI App:

ये App भी BHIM UPI App और बाकी दूसरी UPI App की तरह ही काम करती है. ये State Bank of India की एक UPI App है जो जी SBI ग्राहकों के लिए खासतौर लर बनाई गई है जिसकी मदद से आप किसी भी bank में पैसे transfer कर सकते है । क्योंकि ये SBI की App है इसीलिए इससे बिना डरे secure transaction किया जा सकता है. ये App भी आपको दूसरी UPI App की तरह play store में मिल जायेगी ।

5.Axis Pay UPI App:

Axis Pay UPI App को Axis Bank ने लांच किया है जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है बस आपको अपने bank account को इस app से link करना है और उसके बाद आप किसी भी bank में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे.
इस UPI App को आप playstore से आसानी से install कर सकते है ।

6. Paytm App:

दोस्तो Paytm App को कौन नही जानता है आजकल हर किसी के मोबाइल में Paytm App ज़रूर मिलेगी लेकिन क्या आपको पता है की Paytm भी अब एक UPI App हो गयी है जिससे आप किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते है वो भी कुछ ही समय मे. इस UPI App को भी आप playstore से download कर सकते है ।

दोस्तो मैंने आपको यहां पर कुछ Popular UPI App के बारे में बताया है इसके अलावा और भी काफी UPI Apps है जैसे कि HDFC UPI App,ICICI UPI App,etc. आप अपनी सुविधा के हिसाब कोई भी App use कर सकते है ।

मुझे उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी लेकिन अगर अब भी UPI Wallet Apps से Related आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में comment करके पूछ सकते है,इस article को अपने दोस्तों के साथ भी share करे ।

The post Top 6 UPI Wallet Apps Paise Send Krne Ke Liye appeared first on Zaidi Tech.



This post first appeared on Zaidi Tech, please read the originial post: here

Share the post

Top 6 UPI Wallet Apps Paise Send Krne Ke Liye

×

Subscribe to Zaidi Tech

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×