Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Top Funny Chutkule in hindi चुटकुले हिंदी में

Top Funny Chutkule in hindi

ग्राहक को वेटर ने तन्दूरी चिकन सर्व किया तो वो बोला-‘क्यों, भई? इस मुर्गे की एक ही टाँग क्यों है, दूसरी कहा गयी ?
‘साहब'-वेटर बोला-‘वो क्या है कि इस मुर्गे की एक दूसरे मुर्गे से फाइट हो गयी थी। नतीजतन दूसरे मुर्गे ने इसकी एक टांग तोड़ दी। '
'अच्छा, अच्छा । तो तू ऐसा कर, ये मुर्गा ले जा और  मेरे लिये वो वाला जो फाइट में जीता था, ले आ।'
☺☺☺☺
मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर जैन अपने विद्यार्थियों के सामने भाषण दे रहे थे। । 
‘प्रकृति मानव शरीर की कमियों की हमेशा आपूर्ति करती है। मसलन अगर एक आँख चली जाती है, तो दूसरी से तीखा दिखाई देने लगता है। एक कान से सुनाई देना बंद हो जाए तो दूसरे से अधिक सुनायी देने लगता है। अब इसी प्रकार कोई उदाहरण कोई विद्यार्थी दे।'  


अजय बोला-‘एक टाँग छोटी हो जाये''तो दूसरी लम्बी हो जाती है।
☺☺☺☺
शर्माजी के घर में एक हाई फाई महिला बतौर मेहमान आयी। उसके साथ उसका कुत्ता भी था, जिसने आते ही फलों की टोकरी में मुँह डाल दिया। शर्माजी ने उस महिला का ध्यान उस कुत्ते की ओर आकर्षित किया तो महिला कुत्ते को डाँटती हुई बोली-जैकी! नहीं खाना! ये फल धोये हुये नहीं हैं।
☺☺☺☺
चार भूत एक कमरे में बैठे ताश खेल रहे थे, जबकि कमरे का दरवाजा खोलकर एक और भूत ने भीतर कदम रखा। बाहर क्योंकि तेज हवा चल रही थी, इसलिये एकाएक दरवाजा खुलते ही हवा एक झोंका भीतर आया और मेज पर पड़े ताश के सारे पत्ते उड़ गये।।
‘क्यों, भई?'एक खिलाड़ी भूत सख्त नाराजगी से बोला, ‘कोई काम ठीक से नहीं कर सकता? दरवाजा खोलना जरूरी था? जैसे हर कोई चाबी के छेद से भीतर आता है, वैसे भीतर नहीं आ सकता था?'
☺☺☺☺
‘तुम्हारी कार तो बहुत शानदार है।'-अड़ोसी ने पड़ोसी से पूछा-'नयी है? 
‘बिल्कुल नयी है।'-जवाब मिला-‘और ये मैंने उन कूपनों को इकट्ठा करके खरीदी है, जो जिराफ साबुन के साथ मिलते हैं। 
‘कमाल है।' 
‘बहुत आरामदायक कार है। तीन जनें आराम से इसमें सो सकते हैं। 
‘सो सकते हैं। तुम लोग कार में सोते हो?'
‘हाँ, भई। सारा घर तो जिराफ साबुन से भरा पड़ा है। 
☺☺☺☺
उड़ते जहाज में एक महिला ने एयरहोस्टेज से पुछा-‘रास्ते में पंट्रोल खत्म हो जाये तो तुम लोग क्या करते हो?'
'तो'-एयरहोस्टेज मुस्कराती हुई बोली-‘हम सब बाहर निकलकर धक्का लगाते हैं।
☺☺☺☺
छह साल का चिंटू पड़ोस के घर में खेलने गया, तो वहाँ उससे सवाल हुआ-‘कितने भाई-बहन हो तुम?' 
‘नौ।'-चिंटू बोला।
‘अरे! इतने बच्चे! फिर तो बहुत खर्चा होता होगा?' 
‘नहीं, जी। हम बच्चे खरीद के थोड़े ही लाते हैं। मेरी मम्मी खुद बनाती है।'
☺☺☺☺
प्रश्न-एकाएक बारिश होने लगे तो हाथी क्या करता है? 
उत्तर-भीगता है और क्या करता है?
☺☺☺☺
दो मुर्गियाँ आपस में झगड़ रही थीं। 
‘मैं तेरे से ज्यादा होशियार हूँ।’ सफेद मुर्गी बोली। 
‘खामखाह!'-लाल मुर्गी भुनभुलाई-'क्या खूबी है तेरे में?' 
‘मैं सफेद अण्ड़ा दे सकती हूँ, तू लाल अण्डा नहीं दे सकती। '
☺☺☺☺
दो साँप आपस में मिले। 
‘कैसे हो भाई ?'–एक ने पूछा। 
‘ठीक हूँ।'--दूसरा आह-सी भरता हुआ बोला। 
‘ठीक ही होना चाहिये और तुम्हारा बड़ा लड़का? वो कैसा है? 
‘उसका तो स्वर्गवास हो गया। 
‘अरे! कैसे? क्या हुआ?' 
‘उसको याद न रहा कि हम लोग जहरीले होते हैं। अभागे ने खुद अपनी जबान पर काट लिया।'
☺☺☺☺
दो दोस्त सड़क पर जा रहे थे कि एकाएक एक दूसरे को कोहनी मारता हुआ बोला-‘देख मरा हुआ कबूतर।'
दूसरे ने तत्काल आसमान की और सिर उठाया और बोला-‘कहाँ?'
☺☺☺☺
‘बेटा, तेरा नाम क्या है?' -घर आये मेहमान ने कम्पाउन्ड में खेलते एक पाँच साल के बच्चे से पूछा। 
‘दिनेश'-बच्चा बोला।
‘पूरा नाम बता, बेटा।'
'पूरा नाम क्या होता? 
‘भई, पूरा नाम पूरा होता है। जैसे...जैसे मेरा पूरा नाम एम.एल.बजाज है।' 
'ओह!-बच्चा कुछ क्षण सोचता रहा और फिर बोला-‘मेरा पूरा नाम है दिनेश बाज आजा।


☺☺☺☺
प्रश्न-लाल सागर में लाल ईंट फंकी जाने पर क्या होगा? 
उत्तर-ईंट गीली हो जायेगी
☺☺☺☺
दीपू-'माँ, देखो टकला।'
माँ-'अरे, चुप रह कम्बख्त! वो सुन ले।
' दीपू-"सुन लेगा? क्या उसे खबर नहीं कि वो, टकला है?"
☺☺☺☺
‘विज्ञापन के नतीजे बड़े स्पष्ट और बड़े प्रत्यक्ष हैं।'-एक साहब ने अपने दोस्त को बताया-‘अब देखो, जिस रोज मैंने अखबार में चौकीदार के लिये विज्ञापन दिया, उसी रात मेरे घर में चोरी हो गयी।'
☺☺☺☺
स्कूल में टेस्ट से पीछा छुड़ाने के ख्वाहिशमन्द चार विद्यार्थी आधी छुट्टी के करीब स्कूल में पहुँचे। टीचर द्वारा पूछे जाने पर वे बोले कि वो चारों एक ही कार में सवार थे, जबकि रास्ते में पहिया पंचर हो गया था। 
‘हो जाता है।'-टीचर सहानुभूतिपूर्ण स्वर में बोली' 
चारों खुश हो गये कि उनकी चाल चल गयी थी। लेकिन वो खुशी वक्ती निकली। 
‘अब चारों अलग-अलग बैठ जाओ और अपनी-अपनी नोट बुक में लिखो की कर का कौन सा पहियाँ पंचर हुआ था। 
☺☺☺☺
अध्यापक-टीनू अगर तुम्हें सड़क पर दस लाख रुपये पड़े मिलें तो तुम क्या करोगे?' 
टीन्-'अगर वो किसी गरीब आदमी के होंगे तो उसे वापस लौटा दूँगा।'
☺☺☺☺
एक साहब ने एक जगत प्रसिद्ध जादूगर का मैजिक शो देखा, जिसमें कि उसने पब्लिक की आँखों के सामने से स्टेज पर से हाथी गायब करके दिखा दिया। मध्यान्तर में वो साहब जादूगर से मिले। 
‘कैसे किया?'–उन्होंने सस्पेंस भरे स्वर में पूछा। 
‘यह आपको नहीं बताया जा सकता। 
‘यार, कोई तो तरीका होगा?" 
‘एक तरीका है'
'क्या?' 
‘मैं जिसको अपने इस जादू का राज बताता हूँ, उसे जिन्दा नहीं छोड़ता'
साहब चकराये, घबराये और फिर बोले- ‘मेरी बीवी को बता दो।'
☺☺☺☺
भिखारी-‘दस पैसे का सवाल है, बाबू दस पैसे का।
बाबू -‘वो तो मैं देता हैं, लेकिन पहले सवाल तो दिखाओ।
☺☺☺☺
एक मकान मालिक अपने किरायेदार से हमेशा गाली-गलौच करता था और बात-बात पर डाँटता, झगड़ता रहता था। एक रोज सुबह सवेरे किरायेदार मकान मालिक के यहाँ पहुँचा और हाथों में थमा दूध का कटोरा उसे पेश करता हुआ बोला-‘जनाब, आप यह दूध पीजिये।'
‘भई'-मकान मालिक हैरानी से बोला-‘मैं तो तुझे रोज गाली देता हूँ, बुरा भला कहता हूँ, तुम मुझे ये दूध किसलिये पिला रहे हो?'
किरायेदार - जी आज नागपंचमी है।



Tags -

#Funny Chutkule in hindi
#चुटकुले जोक्स
#चुटकुले जोक्स हिन्दी


This post first appeared on BLOGGERAMIT, please read the originial post: here

Share the post

Top Funny Chutkule in hindi चुटकुले हिंदी में

×

Subscribe to Bloggeramit

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×