Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कदम्ब का पेड़ / सुभद्राकुमारी चौहान

कदम्ब का पेड़ / सुभद्राकुमारी चौहान

ये कदम्ब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे,
मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे..॥

ले देती यदि मुझे बांसुरी तुम दो पैसे वाली,
किसी तरह नीची हो जाती ये कदम्ब की डाली..॥

तुम्हें नहीं कुछ कहता पर मैं चुपके-चुपके आता,
उस नीची डाली से अम्मा ऊँचे पर चढ़ जाता..॥

वहीं बैठ फिर बड़े मजे से मैं बांसुरी बजाता,
अम्मा-अम्मा कह बंसी के स्वर में तुम्हें बुलाता..॥

सुन मेरी बंसी को माँ तुम इतनी खुश हो जाती,
मुझे देखने काम छोड़ तुम बाहर तक आती..॥

तुमको आता देख बांसुरी रख मैं चुप हो जाता,
पत्तो में छिपकर धीरे से फिर बांसुरी बाजाता..॥

घुस्से होकर मुझे डाटती कहती नीचे आजा,
पर जब मैं न उतरता हंसकर कहती मुन्ना राजा..॥

नीचे उतरो मेरे भईया तुम्हे मिठाई दूँगी,
नए खिलोने माखन मिसरी दूध मलाई दूँगी..॥

मैं हंस कर सबसे ऊपर टहनी पर चढ़ जाता,
एक बार ‘माँ’ कह पत्तों मैं वहीँ कहीं छिप जाता..॥

बहुत बुलाने पर भी माँ जब नहीं उतर कर आता,
माँ, तब माँ का हृदय तुम्हारा बहुत विकल हो जाता..॥

तुम आँचल फैला कर अम्मा वहीं पेड़ के नीचे,
ईश्वर से कुछ विनती करती बैठी आँखें मीचे..॥

तुम्हें ध्यान में लगी देख मैं धीरे-धीरे आता,
और तुम्हारे फैले आँचल के नीचे छिप जाता..॥

तुम घबरा कर आँख खोलतीं, पर माँ खुश हो जाती,
जब अपने मुन्ना राजा को गोदी में ही पातीं..॥

इसी तरह कुछ खेला करते हम-तुम धीरे-धीरे,
यह कदम्ब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे..॥


कवयित्री परिचय

जन्म: 16 August 1904

जन्मस्थल: इलाहाबाद के निकट निहालपुर नामक गांव

पिता: ठाकुर रामनाथ सिंह

विवाह: ठाकुर लक्ष्मण सिंह

प्रथम कहानी संग्रह: बिखरे मोती

कहानी संग्रह

  • बिखरे मोती (१९३२)
  • उन्मादिनी (१९३४)
  • सीधे साधे चित्र (१९४७)

कविता संग्रह

  • मुकुल
  • त्रिधारा
  • प्रसिद्ध पंक्तियाँ
  • यह कदंब का पेड़ अगर माँ होता यमुना तीरे।  मैं भी उस पर बैठ कन्हैया बनता धीरे-धीरे॥
  • सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी, बूढ़े भारत में भी आई फिर से नयी जवानी थी,  गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,  दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
  • मुझे छोड़ कर तुम्हें प्राणधन  सुख या शांति नहीं होगी  यही बात तुम भी कहते थे  सोचो, भ्रान्ति नहीं होगी।

जीवनी

‘मिला तेज से तेज’

मृत्यु: 15 February 1948 ( एक कार दुर्घटना में उनका आकस्मिक निधन )


सन्दर्भ: The Wikimedia Foundation


This post first appeared on Pawan Belala Says, please read the originial post: here

Share the post

कदम्ब का पेड़ / सुभद्राकुमारी चौहान

×

Subscribe to Pawan Belala Says

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×