Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कुछ ऐसे रोचक और मजेदार तथ्य जो आपको पता भी नहीं होंगे.


दुनिया में कई सारी ऐसी बातें होती है जिसका हमें पता नहीं होता है, अगर कोई पता भी करना चाहे पर उनके पास टाइम नहीं मिलता, अगर टाइम भी मिलता है तो उनको जानने की इच्छा तो होती है पर उसके पीछे की लगन ख़त्म हो जाती है पर भीर भी उसको जाने की इच्छा तो रखते है ! क्यों मैंने सही कहा ना? आप भी ऐसा करते है मुझे पता है.


⚬ इसे भी पढ़े : 53 ऐसी बातें जिसे जान कर आप दांतों तले उंगलिया दबा देंगे।

खैर कोई बात नहीं, चलिए डायरेक्ट मुद्दे पर आते है
और आपको बता ते है दुनिया की कुछ ऐसी अजीबों-ग़रीब जानकारी जो आपको हमारे सिवा और कही पर भी नहीं मिलेगी.


कुछ ऐसे मजेदार और रोचक तथ्य जो आपको पता भी नहीं होंगे.

● भारत में 3% लोग ही Income Tax भरते है.

● पहली बार चीनी हमारे भारत में ही बनाई गयी थी.

● Guinness Book Of World Record में दर्ज सभी नमो में भारतीयों की संख्या तीसरे नंबर पर है.

● सपने में देखने वाले हर चेहरे को असल जिंदगी में एक बार जरुर देखा होता है.

● होकी भारत का राष्ट्रिय खेल नहीं है.

● क्या आप जानते है की Copy और Paste Larry Tesler ने की थी.

● आप जानते है मिक्रोवेव में सबसे पहली पकाई हुई चीज पॉपकॉर्न थी.

● इंसान की आईब्रो हर दो-तिन महीने में बदलती रहती है.

● मकड़ी को जलाते ही वो बारूद की तरह फट टी है.

● चोकलेट केक को आप नाश्ते में कहते हो तो आपका वजन जल्द ही कम हो जायेगा.

● लंदर में कुल मिलकर 72 अरबपति रहते है जो की किसी भी शहर के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

⚬ इसे भी पढ़े : क्यों इंडियन लड़के नहीं जानते, की प्यार का इजहार कैसे करे

● इंसान लगभग 6 सेकंड तक जम्हाई लेता है.

● अगर कोई इन्सान की चमड़ी को अगर समतल में फैलाया जाये तो वो 20 स्क्वेयर फिट तक फ़ैल सकती है.

● दुनिया में घुमने के लिए पेरिस शहर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.

● आप अगर सोचते हुए सो जाते है तो आपका दिमाग भी नींद में सोचता रहता है, जिससे परिणाम ये आता है की जागने पर आप आराम महसूस नहीं कर सकते और थकावट महसूस करने लगते हो.

● आप जानते है की गर्म रंगों को रेस्टोरेंट में पेंट किया जाता है क्यों की पिला रंग, केसरिया और लाल रंग भूख को बढ़ाते है इसीलिए ही उन्हें रेस्टोरेंट में पेंट किया जाता है.

● 8 अगस्त तक हम 2016 के सभी प्राकृतिक संसाधन को प्रयोग कर चुके है.

● आपको 30 मिनिट का व्यायाम 10% से अधिक स्मार्ट बनाया जा सकता है.

● अगर आप किसी को भी पहले सन्देश भेजते हो तो इसका मतलब है की आप उस इन्सान में 90% रूचि नहीं रखते हो.

⚬ इसे भी पढ़े : सपनो की दिनिया के बारे में कुछ रोचक जानकारी ! 

● स्वीडन में 1979 तक . होमोसेक्सुएलिटी को एक बीमारी समजा जाता था.

● कभी-कभी Morning Sex रात में किये सेक्स से काफी हद तक बेहतर होता है.

● रात के घोर अँधेरे में भी तेंदुआ अच्छी तरह से देख सकता है.

● 2% ही लोग ऐसे है दुनिया में जिसके आँखों का रंग हरा है.

● 2 ट्रिलियन डॉलर का सोना जो की लगभग 52,000 टन सोना अभी तक जमीन में डटा हुआ है.

● दुनिया में हर एक 60 आदमियों पर एक एक AK-47 है.

● दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था जो की लकड़ी का था.

● दुनिया में 6800 से भी ज्यादा भाषाए है.

⚬ इसे भी पढ़े : डोनाल्ड् ट्रंप से जुडी कुछ रोचक बातें 

● अब तक दुनिया में कोई भी कुत्ता 29 साल से ज्यादा नहीं जिया है.

● जब प्रिटिंग प्रेस का अविष्कार हुआ था उसके बाद ही Comma का प्रयोग अनिवार्य हो गया है.

● काले रंग के लोगो को दिल का दौरा कम पड़ता है.

● पादने से शरीर का बब्लड प्रेशर कण्ट्रोल में रहता है.

● दुनिया को आई-फोन से परिचित करने वाले स्टीव जोब्सा की कार पर कभी भी नंबर प्लेट नहीं लगा था.

● इटली के लोग नए साल पर लाल अंडरवियर पहनना लकी समजते है.

● आप तौर पर देखा जाये तो सभी महिलाओ में आयरन की कमी हो जाती है पर अगर हरी मिर्च खाने के साथ रोज खायेंगी तो आपकी ये कमी भी पूरी हो जाती है.

● दिनमे एक बार चाँदी के ग्लास में पानी पीना चाहिए जिससे गुस्सा कम आता है.

● सिनेमाजगत के पर्दे पर सबसे पहला KIss सिन 1927 में Wings मूवी में किया गया था.

⚬ इसे भी पढ़े : ये कुछ बातें पढ़कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हो 

● आप जानते है की मिस्त्र के पिरामिड का रंग सफ़ेद था पर समय के चलते उसका रंग मटमैला हो गया.

● गोल्डफिश अपनी आँखों को कभी भी बंद नहीं कर पाती.

● हिप्पोपोटेमस अपना मुह 180° तक खोल सकता है.

● 35 साल की उम्र तक हमारे शरीर का कंकाली ढाचा बढता है.

● स्पर्म में जो प्रोटीन होता है उससे महिलाओ की त्वचा के लिए काफी अच्छा बताया जाता है.

● रमन मैगनस पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है.

● दुनिया में जनसँख्या में इजाफा अनचाहे गर्भ से होता है.

● आप जानते है की दुनिया में रोल्स रॉयल कारे सबसे ज्यादा हांग कांग शहर में है इसीलिए इसे सिटी of रोल्सल रॉयस कहा जाता है.

● अगर देखा जाये तो एक आदमी करीब-करीब अपनी जिंदगी के 17 दिन ट्राफिक सिग्नल पे ही बिता देता है.

⚬ इसे भी पढ़े : पुराणों में वर्णित यमराज और यमलोक से जुड़े ये रहस्य 

● आप ये बात जानते है की कोका-कोला की कुल 25 बोटल सिर्फ 1 साल में बिकी थी, ये एक सबसे अच्छा उदहारण है की असफलता मिलने पर काम को कभी भी बंध नहीं कर देना चाहिए.

● ऑस्ट्रेलिया की खोज करने वाला जेम्स कुक था.

● ज्यादा सोचना हमारे लिए अच्छा नहीं है क्यों की ये एक किस्म की निराशा की तरफ ले जाता है और हमें सामजिक और भावनात्मक तौर पे अकेला खड़ा कर देता है.

● भारत में हर साल पर अमेरिका से दुगने इंजीनियर बन जाते है.

● पैदल चलते समय लगभग हमारी आँखे 10% बांध रहती है.

● बुद्धिमान लोग सामान्य लोगो के मुकाबले जल्द ही गुस्से हो जाते है.

● बिग एप्पल न्यूयॉर्क शहर का निक नाम है.

● गुदगुदी प्राचीन चीन में एक प्रताड़ित करने का एक तरीका था, ऐसा इसीलिए था की इससे कोई निशान नहीं छुटते थे.

⚬ इसे भी पढ़े : कैसे हुई नागो की उत्पत्ति, जानिए पुराणो में वर्णित नागो के बारे कुछ अनकही बातें 

● आपको पता है की दिन में सपने देखना आपके दिमाग के लिए अच्छा होता है क्यों की इससे आप रचनात्मक बनते है.

● महिलाये सामान्य तौर पर कुछ ऐसे ही सवाल पूछती है जिनके जवाब उन्हें पहले से ही पता होते है, इसीलिए आपके लिए बेहतर यही होगा की आप इन्हें सच कह दे.

● आप जब भी लिफ्ट में है और वो निचे गिर रही हो तो आपको लिफ्ट के बिच में लेटकर खुद को बचाना है.
जब जब भी जुट बोलते है तो आपकी नक् गर्म हो जाती है.

● नोट कागज की नहीं पर कोटन की बनती है.

● अगर आप किसी से सेक्स करना चाहते है तो आप उनको झूठ बोलने में काफी मुस्किल होगी.

● हमरेव पेट में एक दुसरा दिमाग होता है जिसे आम भाषा में एनट्रेरिक नर्वस सिस्टम कहा जाता है.

● जो लोग जितना ज्यादा धुम्रपान करते है उनके बाल जल्द ही ग्रे कलर के होने चले जाते है.

⚬ इसे भी पढ़े : गरुड़ पुराण के अनुसार हमें इन 10 जगह खाने से बचना चाहिए 

● एक चौका देने वाली बात ! अगर आपको पता चले की कोका कोला का इस्तेमाल टॉयलेट धोने में किया जाता है तो आप दूसरी बाद कोका कोला पियेंगे.

● आप जानते है की बिल्लिया अपने चेहरे किसी चीज से घिसती है तो इसका मतलब ये हुआ की वो उसे अपनी चीज समजती है.

● 55% लोग उबासी शब्द पड़ने के बाद उबासी लेना शुरू कर देते है.

● 80% लोग अपनी पुराणी बातों को याद करके रात बिताते है और सोचते है की उन्हें क्या करना चाहिए था.

● बैकग्राउंड में अगर हल्का-हल्का संगीत बजता है तो आप उस काम को अधिक ध्यान लगाकर काम करते है.

● अगर आप हैडफ़ोन का एक घंटे तक यूज़ करते है तो आपके कानो में बैक्टेरिया 700 गुना बढ़ जाता है.

● चार्ज में लगा हुआ मोबाइल फ़ोन यूज़ नहीं करना चाहिए इससे बैटरी ख़राब हो सकती है और इसका यही कारण है की चार्जर के तार छोटे होते है.

⚬ इसे भी पढ़े : ‘इसरो’ से जुड़े कुछ अनसुने रोचक तथ्य ! जो आप नहीं जानते। 

● लडकियों उन लडको को पसंद नहीं करती जो दुसरो की चुगली करते है.

● youtube पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला वर्ड है How to KIss.

⚬ इसे भी पढ़े :

⚬  संगीत के बारे में कुछ  रोचक तथ्य !
⚬  कुछ अजीबों – गरीब फैक्ट्स के बारे में जानिए 
⚬  क्या आप जानते है वर्ल्ड की दूसरी सबसे लम्बी दीवार भारत में है ? 
⚬  आँखों के बारे में कुछ  रोचक जानकारी !
⚬  ‘भारत रत्न’ के बारे में  रोचक तथ्य ! 


आपको ये इनफार्मेशन कैसे लगी हमें कमेंट करके जरूर बताये। 

अगर आपके पास भी कोई हिंदी में आर्टिकल,स्टोरी, है तो आप हमें मेल कर सकते हो [email protected] पसंद आने पर हम यहाँ पर आपके नाम और फोटो के साथ Publish करेंगे।



This post first appeared on SupportMeYaar, please read the originial post: here

Share the post

कुछ ऐसे रोचक और मजेदार तथ्य जो आपको पता भी नहीं होंगे.

×

Subscribe to Supportmeyaar

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×