Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

16 मई 2016 करेंट अफेयर्स

दीपक शोधन, भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर का निधन

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 1 people agreed
शोधन ने भारत के लिए 1952 और 1953 में तीन टेस्ट मैच खेले और 60.33 के औसत से 181 रन बनाए. इसमें एक शतक भी शामिल है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तीन राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए आरंभ की गयी

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 4 people agreed
योजना के प्रारंभ में तीन राज्यों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 15 परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन सौंपे गये. यह योजना तीन राज्यों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं के जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित करेगा.

अलास्का में रेड फ्लैग वायुसेना अभ्यास समाप्त हुआ

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 1 people agreed
रेड फ्लैग वायुसेना अभ्यास के दौरान, भारतीय वायुसेना के विमानों ने अमेरिकी एग्रेसर्स के साथ उड़ान भरी. इसका उद्देश्य भारतीय वायुसेना अधिकारियों को अमेरिका एवं नाटो द्वारा प्रशिक्षण दिलाना है.

जस्टिस मुकुल मुदगल फीफा संचालन समिति के उपाध्यक्ष नियुक्त

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 9 people agreed
मुदगल पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश है और आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग जांच समिति के अध्यक्ष रह चके है.

भारत और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिकित्सा के पारंपरिक प्रणालियों के वैश्विक पदोन्नति हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 11 people agreed
इसका उद्देश्य परंपरागत और पूरक चिकित्सा में गुणवत्ता, सुरक्षा और सेवा प्रावधान की प्रभाविता में सहयोग को बढ़ावा देना है.

फातमा सामोरा फीफा की पहली महिला महासचिव बनीं

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 3 people agreed
वह पूर्व महासचिव जेरोम वाल्के की जगह लेंगी जिन पर फुटबॉल संबंधी किसी प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने के संदर्भ में 12 वर्षों का बैन लगा है.

सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस ने इटालियन ओपन युगल ख़िताब-2016 जीता

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 1 people agreed
सानिया मिर्ज़ा एवं मार्टिना हिंगिस ने सिडनी, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलियन ओपन एवं सेंट पीटर्सबर्ग के बाद यह पांचवां ख़िताब जीता. यह मिर्ज़ा एवं हिंगिस का साथ में जीता गया 14वां महिला युगल ख़िताब है.

एंडी मुरे ने नोवाक जोकोविच को हराकर पहली बार इटालियन ओपन ख़िताब जीता

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 2 people agreed
सेरेना विलियम्स ने विश्व की 24 नम्बर खिलाड़ी मेडिसन कीज़ को 7-6, 6-3 हराकर महिला एकल इटालियन ओपन ख़िताब जीता. सानिया मिर्ज़ा एवं उनकी स्विस पार्टनर मार्टिना हिंगिस ने रूस की एकतेरिना मकारोवा एवं एलिना वेसनिना की जोड़ी को 6-1,6-7,10-3 से हराया.

नीदरलैंड के मैक्स वर्सटैपन सबसे कम उम्र के फॉर्मूला वन चैंपियन बनें

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 2 people agreed
स्पैनिश ग्रां प्री के खिताबी मुकाबले में राइकोनेन दूसरे, वेट्टल तीसरे और रिकयार्डो चौथे नबंर पर रहे.

भारत ने स्वदेशी सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल अश्विन का सफल परीक्षण किया

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 3 people agreed
भारत सुपरसोनिक इंटरसेप्टर मिसाइल का विकास करने वाला चौथा देश बन गया है. इससे पहले अमेरिका, रूस एवं इजराइल के पास इस तकनीक की मिसाइल मौजूद हैं. इससे भारत की रक्षा प्रणाली मजबूत हुई है

बार्सिलोना ने 24वीं बार ला लीगा चैंपियनशिप खिताब जीता

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 0 people agreed
इस जीत के साथ बार्सिलोना के 91 अंक हो गए और वह अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी टीम रियाल मैड्रिड से एक अंक आगे हैं. रियाल मैड्रिड ने डेपोरटिवो ला कोरूना के खिलाफ अपना अंतिम मैच 2-0 से जीता.

यूरोप के सोशल फ्रिज स्कीम को अर्जेंटीना ने गरीबी बढ़ाने वाली योजना के तौर पर अपनाया

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 0 people agreed
'सोशल फ्रिज' शब्द मई 2016 के दूसरे सप्ताह में तब सुर्खियों में आया जब अर्जेंटीना ने इसे देश में नौकरी में कटौती और मुद्रास्फिति में बढ़ोतरी की वजह से आई मुश्किलों का समाना करने वाले जरूरतमंदों के भरण–पोषण के लिए अपनाया.

इंडिया वर्सेज पाकिस्तान : व्हाई कान्ट वी जस्ट बी फ्रेंड्स : हुसैन हक्कानी

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 2 people agreed
इस पुस्तक में आईएसआई के पूर्व मुख्य जनरल पाशा के 24 और 25 दिसंबर 2008 को वाशिंगटन दौरे के बारे में जिक्र है जहां उसने चक्कर में डालने वाला प्रवेश किया था. उस दौरे के दौरान जनरल पाशा ने लेखक के सामने कबूल किया था कि 26/11 के हमलावर "हमारे लोग" थे लेकिन वह "हमारा ऑपरेशन" नहीं था.

भारतीय पेटेंट कार्यालय ने गिलाद की हेपेटाइटिस सी की दवा सोलवाडी के पेटेंट को मंजूरी दी

Published on: 16-MAY-2016
Important for Exam: 0 people agreed
इस दवा, जिसकी अमेरिका में एक गोली की सूची कीमत (list price) 1000 अमेरिकी डॉलर है, को जनवरी 2015 में भारतीय पेटेंट प्राधिकरण ने पेटेंट देने से इनकार कर दिया था. यह इनकार इस आधार पर किया गया था कि इसके पूर्व सूत्रीकरण में मामूली फेरबदल कर इसे पेश किया गया है और कंपनी के पास भारत में विनिर्माताओं के साथ लाइसेंस सौदा था


Source :- jagranjosh.com


This post first appeared on So Beautiful Wallpaper - FuNNy, please read the originial post: here

Share the post

16 मई 2016 करेंट अफेयर्स

×

Subscribe to So Beautiful Wallpaper - Funny

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×