Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Video : माँ के साथ की गई बतमीजी, FIR दर्ज करवाने पहुंचे सेना जवान के साथ हुआ कुछ ऐसा ….

दोस्तों कितने शर्म की बात है जो जवान (Indian Army) देश की खातिर बोर्डर (Border) पर दिन रात हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहते है उनके लिए कोई खड़ा नही होता. उन्हें बदनाम किया जा रहा है, उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है ? आज हम आपको एक ऐसी घटना (Incident)के बारे में बताने जा रहे है जिसे पढ़ने के बाद आपका खून खौल उठेगा.

दरअसल उत्तर प्रदेश (U.P) के गोंडा (Gonda) जिले में सेना के एक जवान के साथ पुलिस थाने (Police station) में अभद्रता का मामला सामने आया है. जवान पुलिस थाने में अपनी एक शिकायत लेकर गया था लेकिन थानेदार ने उसकी FIR लिखने से साफ़ इंकार किया और उसे यहाँ तक कह दिया कि ” तुम कश्मीर (Kashmir) में तो पत्थर खाते ही हो यहाँ पर भी खाओगे”. ये हाल है हमारे देश की पुलिस की.

जब संतोष सिंह (सेना जवान ) मंत्री (Minister) के पास शिकायत करने गया तो वहां भी उसे कुछ निराशा के अलावा और कुछ हासिल नही हुआ. इसके बाद संतोष ने मीडिया (Media)से बातचीत करते हुए पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि वह भारतीय सेना में जम्मू (Jammu)के डोडा में तैनात है.

नीचे दी गयी वीडियो (video) में आप सेना के जवान का मीडिया (Media) को दिया गया बयान सुन सकते है जिसमे उसने बताया है कि देश की रक्षा करने वाले जवानों के साथ यहाँ की पुलिस कैसा व्यवहार करती है.

The post Video : माँ के साथ की गई बतमीजी, FIR दर्ज करवाने पहुंचे सेना जवान के साथ हुआ कुछ ऐसा …. appeared first on Hindutva.



This post first appeared on Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear, please read the originial post: here

Share the post

Video : माँ के साथ की गई बतमीजी, FIR दर्ज करवाने पहुंचे सेना जवान के साथ हुआ कुछ ऐसा ….

×

Subscribe to Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×