Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

और तब विराट कोहली को पड़ते थे लगातार थप्पड़ पर थप्पड़ !!

भारत में क्रिकेट ऐसा खेल है जिसका जूनून हर छोटे बड़े सबके सर चढ़कर बोलता है  और लोगों में फ़िक्सिंग के आरोपों के बाद भी दीवानगी कम नहीं हुई है।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने की 1 जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। ये एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप ही माना जाता है और इस बार इसमें विराट कोहली देश की बागडोर सम्भाल रहे हैं। ये ज़बरदस्त और हर दिल अज़ीज़ युवा बल्लेबाज इस वक्त ना सिर्फ अपने क्रिकेट करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में है बल्कि खुद आक्रामक अन्दाज़ में खेलकर यह टीम में ख़ूब  जोश भरने का दम भी रखता है। लेकिन आज हम आपको इनकी आक्रामकता से जुड़ी एक ऐसी बात बताएँगे जिस पर आप बिलकुल भी यक़ीन नहीं करोगे क्यूँकि इसी तेज़ी के चलते उनको अपने कोच से ताबड़तोड़ थप्पड़ पड़ते थे ।

जी हां, ये कोई झूठ बात बिलकुल भी नहीं है क्यूँकि इसका राज का खुलासा खुद उनके गुरु राजकुमार ने वरिष्ठ खेल पत्रकार विजय लोकापल्ली की किताब ‘ड्रिवेन: द विराट कोहली स्टोरी’ में किया था। राजकुमार ने उस कताब में ये भी बताया था कि बचपन में विराट बेहद जिद्दी था और वह कई बार सीनियर्स खिलाड़ियों के बीच घुस जाता और हेकड़ी दिखाते हुए कहता कि  उसके साथ के खिलाड़ी उसे आउट ही नहीं कर पाते हैं। इसलिए वह अपने से बड़े खिलाड़ियों साथ खेलना चाहता है। हैरानी की बात ये है कि उस वक्त विराट की उम्र दस साल भी पूरी नहीं हुई थी ।

विराट कोहली बचपन से ही अपनी बैटिंग को लेकर बेहद चिंतित रहते थे । उन्हें बेटिंग का बड़ा शोक रहा है अगर मज़ेदार बात ये है कि अगर कोई विपक्षी टीम उस समय कम रन बनाकर आउट हो जाती तो विराट कहते थे मैं सबसे पहले जाऊँगा क्यूँकि अगर – ‘मुझे बैटिंग नहीं मिली तो?

आपको  सबसे बड़ी हैरानी तो ये जानकर होगी कि  जब कोहली ग़लती करते तो उनके कोच और गुरु राजकुमार कोई रहम नहीं करते थे ।  खुद राजकुमार ने ये बताया था कि, ‘मैं उसे सिर्फ डांटकर ही नहीं रुक जाता था। कई बार झन्नाटेदार थप्पड़ कारगर साबित होते थे।’ बताते चलें कि पूर्व भारतीय कप्तान और दमदार खिलाड़ी मदनलाल की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम में शामिल राजकुमार खुद 1989 में रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं। उस वक्त जो कोई राजकुमार को दूसरा फेंकते देखता उनकी तारीफ करते नहीं थकता था और इंही राजकुमार ने कोहली को क्रिकेट खेलने की ट्रेनिंग दी है और आज जिस कोहली को आप देख रहे हैं उसमें राजकुमार का भी एक बड़ा योगदान कहा जा सकता है ।

The post और तब विराट कोहली को पड़ते थे लगातार थप्पड़ पर थप्पड़ !! appeared first on Hindutva.



This post first appeared on Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear, please read the originial post: here

Share the post

और तब विराट कोहली को पड़ते थे लगातार थप्पड़ पर थप्पड़ !!

×

Subscribe to Pursuing The Sublime Ganges – From Heaven To Ear

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×